झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 हजारीबाग: अर्बन हाट, झारक्राफ्ट में हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी सह बिक्री मेले का आयोजन
झारखंड की संस्कृति और पारंपरिक कला की झलक देखने को मिल रही

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: स्वयं सेवी संस्था जन जागरण केंद्र के सहयोग से कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा हस्तशिल्प विकास केंद्र रांची की ओर से अर्बन हाट, झारक्राफ्ट हजारीबाग में हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का आयोजन किया गया हैं. यह मेला 08 अक्टूबर तक चलेगा. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हस्तशिल्प विकास केंद्र रांची के सहायक निदेशक पुष्पराजन ने कहा कि हमारे विभाग की ओर से इस तरह के मेले का आयोजन झारखंड के सभी जिलों में किया जा रहा हैं. हस्तशिल्पकारों तथा झारखंड की कलाकृतियों को बढ़ावा देने के लिये निरंतर काम कर रही हैं.
जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह और हस्तशिल्प विकास केंद्र रांची के सहायक निदेशक पुष्पराजन को इस तरह के मेले का आयोजन करने के लिये बधाई देते हुए कहा कि शिल्पकारों को इससे काफी लाभ होगा. हस्तशिल्पकारों को कल्याण विभाग की ओर से ऋऋष्ण उपलब्ध कराया जायेगा. जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था हस्तशिल्पकारों के लिए इस तरह का मेले का आयोजन निरंतर करते चली आ रही हैं. इस मेले में झारखंड सहित कई अन्य राज्यों के ग्रामीण शिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शनी लगाये हैं. हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी में झारखंड की संस्कृति और पारंपरिक कला की अद्भूत झलक देखी जा सकती हैं. जन जागरण केंद्र के निदेशक अजय कुमार ने कहा कि शिल्पकारों को संस्था ने मेला के माध्यम से एक बेहतर मंच उपलब्ध कराया हैं.