झारखंडPosted at: अप्रैल 30, 2025 पिता के हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे बेटे वीरेंद्र उरांव को कोर्ट ने साक्ष्य के आभाव में किया बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिता के हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे बेटे वीरेंद्र उरांव को अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. बता दें कि पैसा नहीं देने पर पीढ़ा से मारकर हत्या करने का वीरेंद्र उरांव पर आरोप था. प्राथमिकी के अनुसार 24 अप्रैल 2023 को बिरुवा उरांव से बेटे वीरेंद्र उरांव ने पैसे की मांग की थी. पिता ने पैसा देने से मना किया तो बेटा वीरेंद्र उरांव ने पीढ़ा से सिर पर हमला कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में उन्हें बुंडू सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के बेटे एवं आरोपी के बड़े भाई राजेंद्र उरांव ने प्राथमिकी दर्ज कराया था.