Saturday, Jan 11 2025 | Time 05:29 Hrs(IST)
झारखंड


विवादों में हजारीबाग जेपी केंद्रीय काराः राज्य मुख्यालय से जांच को पहुंची दो सदस्यीय टीम, जांच शुरू

उठते सवालः जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति या पर्दे के पीछे करेंगे मांग पूरी !
विवादों में हजारीबाग जेपी केंद्रीय काराः राज्य मुख्यालय से जांच को पहुंची दो सदस्यीय टीम, जांच शुरू

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11


हजारीबाग/डेस्क: लोकनायक जयप्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा में अव्यवस्था समेत कई गंभीर आरोपों को लेकर कारा महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच दल में शामिल अधिकारी सहायक कारा महानिरीक्षक हामिद अख्तर, झारखंड, रांची और चंद्रमौली सिंह प्रोबेशन पदाधिकारी, कारा निरीक्षणालय, रांची जांच को हजारीबाग जेपी कारा पहुनव्हे और घंटों जांच की. हालांकि, जांच के मामले में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां की रिपोर्ट वे मुख्यालय को दे देंगे. लेकिन पत्रकारों से बातचीत में जिस लहजे से उन्होंने बात की, उसमें कहा जा रहा है कि शायद ही जेपी केन्द्रीय कारा की रिपोर्ट सटीक हो और यहां की गड़बड़ियां दूर हो पाये, क्योंकि जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हुए पर्दे के पीछे अपनी मांग पूरी करेंगे.

 

पहले भी कारा महानिरीक्षक पत्रांक 205 दिनांक 12 अगस्त 2024 को गंभीर आरोपों कारा अधीक्षक द्वारा कारा अस्पताल में बंदियों को रखने, वीआईपी बंदियों को सुविधा देने और कारा में अनियमितता जैसे गंभीर आरोपों में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी. इस टीम में तब निदेशक मनोज कुमार, कारा निरीक्षणालय, झारखंड और मो. नसीम कारापाल, कारा निरीक्षणालय, झारखंड को शामिल किया गया था. लेकिन जांच के बाद और खुली छूट मिल गई. दरअसल कारण एक के बाद एक कई सारे आरोपों में सिर्फ कारण पृच्छा का ही खेल चलता आ रहा है. मौजूदा कारा अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह पलामू से हजारीबाग में योगदान देने के बाद यहां रहते हुए पलामू के मामले में त्रुत्रिपूर्ण पैरोल प्रस्ताव के संबंध में कारा महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने अपने पत्रांक 582 दिनांक 1.3.2024 द्वारा कारण पृच्छा किया गया. पत्र में जवाब से नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यालय को गलत सूचना देकर गुमराह करने जैसे गंभीर आरोप तक लगाए गए. अब वरीय अधिकारियों की आज की जांच भी पहले की तरह होगी या फिर इसमें सुधार के लिये कुछ होगा, इसपर सभी की नजर है.

 

जेल के अंदर से हो रहा है फोन का इस्तेमाल

जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में बंद कैदियों और बंदियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जेल के भीतर अभी भी 2जी जैमर काम कर रहा है. उसका कभी नेटवर्क रहता है और कभी नहीं. जबकि अधिकतर लोग फाइव जी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए जेल में बंद कैदी फाइव जी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे 2जी जैमर रोक नहीं पाता है. इसका लाभ जेल में बंद कैदी उठा रहे हैं, बाहर धमकाने और फोन करने में. हाल के दिनों में चार लोगों की हत्या हुई है, जिसमें पुलिस को शक है कि इनके तार जेल से जुड़े हो सकते हैं. इसी में नजर रखने के दौरान एक कैदी से बात करने में बड़कागांव के एक युवक को धरा गया. जेल में कई कमियां हैं, जो जांच दल को दिखेगी भी या नहीं.

 

कभी हजारीबाग जेल में विवादों में रहे पूर्व अधीक्षक ही कर रहे है विवाद की जांच

हजारीबाग जेपी कारा में पदस्थापित पूर्व कारा अधीक्षक हमीद अख्तर जो पूर्व में भी विवादों में घिरे हुए थे, उन्हे इस जांच कमेटी में शामिल किया गया है. बता दे कि 2017 में जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित के दौरान ही विकास तिवारी के जन्मदिन मनाने का वीडियो और फोटो वायरल हुआ था. ऐसे में देखना यह है कि यह जांच में कही आंच न लग जाए.

 


 

 
अधिक खबरें
बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में गिरफ्तार पिंटू हलधर, समीर चौधरी, पिंकी बासु व रॉनी मंडल समेत अन्य के खिलाफ ED दायर की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:25 PM

ED ने शुक्रवार 10 जनवरी को बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दाखिल की है. रांची रांची PMLA के विशेष कोर्ट में ED ने पिंटू हलधर, रॉनी मंडल, समीर चौधरी और पिंकी बासु समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दायर की है. इस मामले में कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है.

डोरंडा कॉलेज के नए सभागार भवन का रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:10 PM

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार 10 जनवरी को डोरंडा कॉलेज में बने नए सभागार भवन का उद्घाटन किया. इस सभागार को उन्होंने धरोहर बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब डोरंडा कॉलेज में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार के लिए जगह उपलब्ध हो गई है.

लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तैयार करने का दिए आदेश
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:44 PM

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का लाभ देने का निर्देश दिया है.लापुंग प्रखंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत मिलती है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को इसके लिए पंचायत सचिवालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के चक्कर लगाने पड़ते है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पंचायत सचिव को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया 15 दिन के अंदर पूर्ण कर लेने को कहा है.

तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य योजना का PPT प्रेजेंटेशन अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखा
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:26 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों ने तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने संबंधित कार्ययोजना का पीपीटी प्रजेंटेशन रखा. मुख्यमंत्री ने तोपचांची लेक को विकसित किए जाने संबंधित प्रारूप के हरेक पहलुओं से अवगत हुए तथा बिंदुवार जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका भी ख्याल अनिवार्य रूप से रखें. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तोपचांची झील के विकसित होने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजन होंगे.

BSF IG के.एस. बनियाल, DIG गणेश, डिप्टी कमांडेंट विनोद और संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:06 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार 10 जनवरी को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में BSF IG के.एस. बनियाल, BSF DIG गणेश, BSF डिप्टी कमांडेंट विनोद एवं संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने मुलाकात की. सभी ने सीएम को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी.