झारखंडPosted at: सितम्बर 07, 2024 हजारीबाग: कटकमसांडी CO ने दो हजार सीएफटी बालू किया जब्त
सड़क व पुलिया निर्माण में धड़ल्ले से हो रहा अवैध पत्थर व बालू का इस्तेमाल
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के बंजिया मोड़ से ढौठवा गांव तक आरएनएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए जा रहे सड़क व पुलिया निर्माण में जंगल व नदी नाले से उत्खनित अवैध पत्थर व बालू के इस्तेमाल होने की सूचना पर अंचल अधिकारी सविता सिंह ने शाहपुर में दो हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त कर कटकमसांडी थाने में संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर ढौठवा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश केसरी ने उपायुक्त को दिए आवेदन मे कहा है कि जब्त पत्थर व बालू को अंचलाधिकारी के निर्देश पर पंचायती राज के जेई अजय कुमार द्वारा सील कर ढौठवा पंचायत के मुखिया को जिम्मानामा दिया गया.
बावजूद इसके संवेदक के स्थानीय मुंशी अरविंद कुमार व मिथिलेश सिंह द्वारा दबंगई से जब्त बालू व पत्थर से पुलिया निर्माण कराया जा रहा है. मना करने पर उक्त दोनो मुंशी द्वारा मुखिया जयप्रकाश केसरी को जान से मारने व केस मे फंसाने की धमकी दिया गया. मालुम हो कि सड़क निर्माण के दौरान जगह जगह दर्जनो पुलिया निर्माण में जंगलों व नदी नालों से उत्खनन कर अवैध पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है. वनकर्मियों के हड़ताल पर जाने का लाभ संवेदक व उसके कथित मुंशियों द्वारा अवैध उत्खनित बालू व पत्थर ट्रैक्टरों से ढोया जा रहा है. यह ट्रैक्टर भी स्थानीय लोगों सहित मुंशियों का बताया जा रहा है. मुखिया जयप्रकाश केसरी ने जान माल की सुरक्षा का भी उपायुक्त हजारीबाग से लगाते हुए संवेदक व मुंशियो पर कार्रवाई की मांग की है.