झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 हजारीबाग: होमगार्ड जवानों की पिटाई करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी सहित पांच फरार, पुलिस तलाश में कर रही छापेमारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सीसीएल चरही सुरक्ष गश्ती दल में शामिल एसएसजी सहित पांच होमगार्ड जवानों की पीटाई करने वाले आरोपी कजरी गांव सोनराटोला निवासी पिंटू उर्फ मो फिरदौस को चरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपी फरार हैं. इस संबंध में डीएसपी बीएन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों चार अक्टूबर की रात सीसीएल गश्ती दल पर हामला हुआ था, जिसमें होमगार्ड के चार जवान और एक सीसीएल सुरक्षागार्ड की बुरी तरह से पीटाई हुई थी. जवानों पर लाठी-डंडे से हमला किया गया था, जिसमें कई जवानों का हाथ टूट गया.
सीसीएल सुरक्षा विभाग चरही द्वारा मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के विरूद्ध सघन छापामारी की जा रही हैं. इसी छापामारी के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, आरक्षी मंजय कुमार तथा रात्रि दिवा गश्ती दल शामिल थे. बता दें कि सीसीएल कोलियरियों से अवैध कच्चा कोयला साइकिल और मोटरसाइकिल से ढुलाई हो रहे घटना को सीसीएल चरही सुरक्षा गश्ती दल की टीम ने रोक लगाया जा रहा था. गश्ती टीम द्वारा साइकिल का हवा खोल दिया जाता था. सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से सीसीएल की रात्रि गश्ती दल टीम पर हमला बोला गया हैं.