न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस ने पत्नी को जलाने के आरोप में रविवार की देर शाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से पूर्व SDO को गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय फरार चल रहे थे. बता दें कि, 26 दिसंबर 2024 को तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी थीं. उनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गयी. अनीता देवी के निधन के बाद उनके भाई राजू कुमार गुप्ता ने हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में बहन के ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके जलाने की घटना में अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे.
इस मामले की जांच के लिए एSIT का गठन किया गया है. साथ ही टीम को मामले की जांच करने और छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के पिता दुर्योधन साव को पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार किया था. पूर्व एसडीओ की पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में पूर्व एसडीओ के पिता भी नामजद अभियुक्त हैं.
सरकारी कार्यालयों में दे रहे थे छुट्टी के लिए आवेदन
जानकारी के मुताबिक, पूर्व SDO अशोक कुमार अब भी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी के लिए आवेदन दे रहे थे. इस संबंध में ताजा मामला 25 जनवरी को सामने आया था, जब उन्होंने कार्मिक विभाग में इलाज के लिए 26 जनवरी से 26 मार्च तक अवकाश मांगा. इसमें उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले उन्होंने पत्नी के श्राद्धकर्म और इलाज के लिए भी अवकाश लिया था.