झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 22, 2024 हजारीबाग : पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल
बड़कागांव-केरेडारी रोड पर हादसा, जुलाई में युवक की होनी थी शादी

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव केरेडारी मार्ग सड़क मार्ग पर अक्सर सड़क दुर्घटना होते रहती है. किसी की मौत हो रही है तो, कोई घायल हो रहा है. बड़कागांव से केरेडारी की ओर जा रही पिकअप वैन ने महटिकरा गांव में केरेडारी प्रखंड के कोदवे गांव से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण मोटरसाइकिल में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें कोदवे ग्राम निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार उर्फ रोधी (पिता हुलास महतो) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं रोड किनारे खड़े दो लोगों को भी चोटें आई हैं. इलाज के लिए बड़कागांव अस्पताल लाया गया. इसमें सभी घायलों तापेश्वर कुमार, गोविंद कुमार, दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
बताते चले कि अजय ने इंटर पास किया था और जुलाई महीने में सिमरिया सीकरी में उसकी शादी होने वाली थी. घटना से मां-पिता के अलावा पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. बताते चलें कि उक्त बड़कागांव केरेडारी सड़क मार्ग दुर्घटना का जोन बन गया है. इसका मुख्य कारण वाहनों का हाई स्पीड देखा जा रहा है. इसलिए अति संवेदनशील स्थानों पर स्ट्रेप ब्रेकर देने की आवश्यकता है. ताकि बार-बार हो रही सड़क दुर्घटना में अंकुश लग सके.