न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हाल ही में बेंगलूरू के दक्षिणि इलाके से एक बड़ी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसमें एक 36 वर्षीय वय्तक्ति अपनी पत्नी की हत्या करके उसे शूटकेस में छिपाने की कोशिश की गई. माना जा रहा है कि ये हत्या आवेश में आकर की गई है. पहले ये मामला आवेश में आकर की गई हत्या माना जा रहा था पर बाद में पता चली कि ये घटना सोची समझी घटना है. राकेश ने सबसे पहले अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा उसका मुंह बंद किया फिर पेट मे चाकू से वार कर दिया. परेशान करने वाली बात ये हैं कि गौरी को जिंदा ही सूटकेस में ठूंस दिया गया था. पुलिस जांच में बात सामने आई कि गोरी को जिंदा सुटकेस में डालने की कोशिश की थी पर सुटकेस का हैंडल टूटने के वजह से बाथरुम के आसपास रख दिया ताकि पानी के निकासी के रास्ते से शव का खून भी बह कर बाहर निकल जाए. फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली कि गौरी सुटकेस में बंद किए जाने तक जिंदा थी.
गुस्से में राकेश ने चला दी थी चाकू
राकेश औऱ गोरी एक महीने पहले ही मुंबई से बैंगलूरू गए थे, राकेश को एक आईटी कंपनी में नौकरी भी मिल गई थी जबकि वहीं गौरी एक नई नौकरी के तलाश में थी, एक रात दोनों में कहासुनी हुई इसमें गौरी ने राकेश को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद गौरी ने भी चाकू उठाई और रोकेश को दे मारी जिससे राकेश को चोटें भी आई. उसके बाद गुस्से में राकेश ने आकर गौरी के गले और पेट में चाकू मार दिया.
घर से बाहर रहना चाहती थी गौरी
बताया जा रहा है कि गोरी का राकेश के साथ रिश्ता परिवार के खिलाफ था चार साल के लिव इन रिलेशन के बाद दोनों ने दो साल पहले शादी की थी. राकेश का कहना था कि उनकी पत्नी घर से बाहर रहना चाहती थी इसलिए उसे बेंगलूरू ले आया गया था.