न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सीएचसी बुढ़मू के परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुरेश बैठा, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ईशानी सिंह और विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में आये ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.
स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन के बाद विधायक लोथमाना गए और वहां डीएमएफटी फंड से बनने वाले दो पथों कि शिलान्यास किया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा में व्यापक सुधार मेरी प्राथमिकता में शामिल है. आप हमें समस्याओं से अवगत कराए हमारा प्रयास होगा कि समस्या का तत्काल समाधान हो. आने वाले समय में खलारी, बुढ़मू और कांके में समाधान केंद्र खोलने की बात भी कही.