न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग झील में देर रात एक दुखद हादसा हुआ, जहां 40 वर्षीय आलेख गौरव की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वहीं, सोमवार की देर रात आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को शव जल्द से जल्द निकालने का निर्देश दिया.
मंत्री ने कहा, "जान वापस नहीं लाई जा सकती, लेकिन अगर हम शव को निकाल लें तो यह बड़ी बात होगी." उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कहीं भी कोई आपदा या हादसा होता है, तो वे सबसे पहले मौके पर पहुंचेंगे. फिलहाल NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, जल्द शव को झील से निकाला जाएगा.