सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होना होने जा रहा हैं. जिसको लेकर एनडीए के सभी घटक कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कार्यक्रम की तैयारी की जायजा लेने पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दरभंगा में देर रात भाजपा एमएलसी सुनील चौधरी नेहरा आवास पर पहुंचे. जहां उनके भाई सुशील चौधरी ने मंत्री रुपए चादर देकर सम्मानित किया.
वही बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पहलगाम में आतंकी हमले के सवाल पर कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ हैं. वह बेहद ही दुखद घटना हैं. हमारी सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि इस देश से आतंकवाद को समाप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि विगत एक दशक में आतंकियों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई की गई हैं. जिसके कारण आतंकियों को देश के अंदर किसी प्रकार की कार्रवाई करने में दिक्कत होती हैं. जिस प्रकार से भारत की सरकार ने आतंकियों के मनसे को कुचल कर उनके मनोबल को कमजोर किया हैं.
आतंकवाद को समाप्त करने के संकल्प के साथ जो काम किया हैं. उससे कहीं ना कहीं वे लोग विचलित हुए हैं. जिसके कारण उन लोगों ने इस प्रकार का कायराना काम किया हैं. साथी उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस प्रकार का काम किया है वे नहीं बचेंगे. वहीं नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के पॉलिटिक्स के एंट्री के सवाल पर कहा कि यह विषय जनता दल यूनाइटेड का है लेकिन कोई भी स्वच्छ छवि का नौजवान युवा राजनीति में जनता की सेवा के लिए आगे आता है तो स्वागत योग्य हैं.