Thursday, Apr 24 2025 | Time 08:48 Hrs(IST)
  • दिल्ली में प्रदूषण पर 'फ्यूल स्ट्राइक'! 1 जुलाई से बंद हो जाएगा पेट्रोल-डीजल, जानिए किन गाड़ियों पर गिरेगी गाज
  • Jharkhand Weather Update:  झारखंड के कई जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी, हीट वेव का अलर्ट; इस दिन से फिर बदलेगा मौसम
  • भारत की 'जल कूटनीति' से कांपा दुश्मन, जानें क्या है सिंधु जल समझौता? जिससे पड़ेगा पाकिस्तान पर बड़ा असर
झारखंड


स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि क्या 14 करोड़ के पेमेंट के उनके दबाव को नहीं मानने के कारण RIMS निदेशक को हटाया गया? : प्रतुल शाहदेव

जीबी की पूरी बैठक का सीसीटीवी फुटेज रिलीज करे सरकार
स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि क्या 14 करोड़ के पेमेंट के उनके दबाव को नहीं मानने के कारण RIMS निदेशक को हटाया गया? : प्रतुल शाहदेव

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से जानना चाहा कि क्या 14 करोड़ का बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं करने के कारण निदेशक को हटाया गया? प्रतुल ने कहा की रिम्स में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सक्षम मरीजों के लिए खून जांच के लिए मेडाल कंपनी और मशीनी जांच के लिए हेल्थ प्वाइंट कंपनी के साथ पीपीपी मोड पर करार हुआ था. लेकिन धीरे-धीरे अबुआ सरकार में यह दोनों कंपनी वैकल्पिक व्यवस्था की जगह मुख्य व्यवस्था बनते चले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडाल कंपनी की ओर से जो बकाया का दावा किया गया है वह 10.75 करोड़ रुपयों का है वही हेल्थ प्वाइंट ने भी 3.37 करोड़ रुपए के पेमेंट का दावा किया है. प्रतुल ने कहा कि जीबी की बैठक में इन दोनों कंपनियों को भुगतान एजेंडा में नहीं था.फिर भी स्वास्थ्य मंत्री अनावश्यक रूप से एजेंडा के बाहर जाकर इन कंपनियों को भुगतान करने का दबाव बनाने लगे. निदेशक के द्वारा नहीं मानने पर उनको हटाने की पटकथा लिखी जानी शुरू हो गई.

 

प्रतुल ने कहा कि मेडाल और हेल्थ प्वाइंट कंपनियों पर झारखंड के एजी ने भी ऑडिट करते समय गंभीर अनियमितता पाई थी और कई विसंगतियां का उदाहरण देते हुए अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी थी. इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की जगह स्वास्थ्य मंत्री इन दोनों कंपनियों को पेमेंट करने का दबाव बना रहे थे जो कि सर्वथा अनुचित था. 

 

प्रतुल ने कहा कि जीबी बैठक के दौरान दो दर्जन लोग अनिधिकृत रूप से नारेबाजी करते भीतर घुस आए थे.मंत्री इरफान अंसारी ने उनसे निदेशक को हटाने का मांग पत्र भी बैठक के दौरान लिया.प्रतुल ने सवाल किया कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी बाहरी लोगों को कैसे प्रवेश किया गया? दअरसल यह सब निदेशक को हटाने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था जिसकी पटकथा स्वास्थ्य मंत्री पहले ही लिख चुके थे. प्रतुल ने कहा कि सरकार को अविलंब रिम्स के गर्वनिंग बॉडी की पूरी बैठक की सीसीटीवी फुटेज को जारी करना चाहिए.आखिरकार अबुआ सरकार खुद को पारदर्शी सरकार बताती है. तो फिर सीसीटीवी फुटेज को क्यों नहीं रिलीज कर रही?

 

प्रतुल ने कहा कि अगर सब कुछ पाक साफ है तो राज्य सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है? प्रतुल ने जानना चाहा कि अगर इस पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री को लगता है कि उनकी या सरकार की कोई गलती नहीं और निदेशक को सही से हटाया गया है तो फिर राज्य सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं कर रही. यह पूरा प्रकरण प्रथम दृष्टि बड़े घपले और कमीशन खोरी का मामला लग रहा है और सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.

 

रिम्स में प्रतिनियुक्ति होमगार्ड के जवानों को हटाने का फैसला औचित्य समझ से परे 

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि रिम्स में कार्यरत 370 होम गार्ड के जवानों में से ज्यादातार जवानों को हटा दिया जाएगा. प्रतुल ने कहा कि यह आरोप लग रहा है कि होमगार्ड जवानों की जगह निजी सुरक्षा एजेंसी को रिम्स की सुरक्षा का भार देने की फिर से तैयारी है. पूर्व में ऐसी सुरक्षा एजेंसी के संचालक के कांग्रेसी नेताओं से बहुत मधुर संबंध थे. निजी एजेंसी पर लचर व्यवस्था और कमीशन का भी आरोप लगा था. प्रतुल ने कहा कि रिम्स में हो रहे हर गैर कानूनी कार्य का भाजपा कड़ा विरोध करती रहेगी.

 


 


 

 
अधिक खबरें
धुर्वा थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, 12 चक्का ट्रक ने कार को रौंदा, तीन लोग घायल
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 10:36 PM

धुर्वा थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. 12 चक्का ट्रक ने कार को रौंदा, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. इस घटना में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल अवस्था पुलिस ने पारस अस्पताल पहुंचाया. कार सवार हटिया पटेल नगर का बताया जा रहा है. घटना धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 मार्केट के पास की है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी कार्यरतापूर्ण: आजसू
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 10:24 PM

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में रांची विश्वविद्यालय गेट से फिरालाल चौक तक विरोध मार्च निकल गया और फिरायालाल चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मृतकों के प्रति कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

यूथ कांग्रेस ने रांची की सड़कों पर उतरकर पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध, निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने की मांग
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 10:12 PM

यूथ कांग्रेस ने रांची की सड़कों पर उतरकर पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने की मांग की. यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सुरक्षा चूक के आरोप लगाया और इंटेलिजेंस विफलता पर सवाल उठाए. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा करने में असफल रही है. यूथ कांग्रेस ने हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक बताया और ठोस कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार की नीतियों और इंटेलिजेंस एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए.

BJP प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रॉबर्ट वाड्रा और इरफान अंसारी पर साधा निशाना, असंवेदनशील बयानों की कड़ी निंदा की
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:59 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के पहलगाम आतंकवादी हमलों पर दिए असंवेदनशील बयानों की कड़ी निंदा की है. प्रतुल ने कहा एक दिन अर्द्ध संयम में रहने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने अपना असली विकृत चेहरा दिखा दिया है. प्रतुल ने कहा कि पूरे पूरा देश मर्माहत है और क्रोध में है और इन दोनों को आज भी सांप्रदायिक तुष्टिकरण सूझ रहा है.प्रतुल ने कहा कि केंद्र सरकार सही समय पर और सही जगह पर जवाब अवश्य देगी.

Coffee with SDM: गढ़वा एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कॉफी पर किया संवाद
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:40 PM

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" में अनुमंडल क्षेत्र की पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित 'कॉफी विद एसडीएम' में पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. उनके आमंत्रण पर गढ़वा सदर, डंडा, मझिआंव, मेराल आदि प्रखंडों के प्रमुख,उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया आदि ने इस संवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाई. इस 1 घंटे के अनौपचारिक संवाद में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को सुना गया, साथ ही उनसे सकारात्मक सुझाव भी लिये गये.