झारखंडPosted at: सितम्बर 07, 2024 अमित शाह के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में MP-MLA कोर्ट में हुई सुनवाई
प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए राहुल गांधी की ओर से मांगा गया समय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा के तत्कालिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की शहरीर उपस्तिथि में छूट की मांग वाली याचिका पर शनिवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता द्वारा दाखिल जवाब पर प्रतिउत्तर देने के लिए राहुल गांधी की ओर से समय मांगा गया. इस मामले में अब 21 सितंबर को अगली सुनवाई होगी. राहुल गांधी ने 14 अगस्त को CRPC 205 की याचिका दाखिल कर कोर्ट से सशरीर उपस्तिथि में छूट की गुहार लगाई थी.
'
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमाना का केस दायर किया था. मार्च 2018 को कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था. महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा में कोई भी हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. 2018 में वर्तमान के गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. राहुल गांधी के बयान को अमित शाह के छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया गया है. अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर रांची और चाईबासा में केस किया गया था. जिसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट से समन जारी हुआ था. कोर्ट में उपस्थित होकर राहुल गांधी को पक्ष रखना था.