Wednesday, Apr 30 2025 | Time 09:16 Hrs(IST)
  • Akshaya Tritiya 2025: आज का दिन बना है महासंयोग वाला, जानिए पूजा और खरीदारी का सबसे शुभ समय
  • आज बिजली की नये टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली
  • कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत से मचा कोहराम, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी
  • दूध के दाम में उबाल! मदर डेयरी ने बढ़ाए रेट, अब हर घूंट पड़ेगा थोड़ा महंगा
  • इस दिन से बदल जाएंगे कई नियम, ATM से कैश निकालना होगा महंगा
  • Jharkhand Weather Update: मौसम ने लिया ड्रामेटिक टर्न! झारखंड में आंधी-तूफान और वज्रपात का कहर, येलो अलर्ट जारी
NEWS11 स्पेशल


समाहरणालय के महत्वपूर्ण अफसरों के कोर्ट में नहीं हो रही है सुनवाई, लाभुकों की परेशानी बढ़ी

समाहरणालय के महत्वपूर्ण अफसरों के कोर्ट में नहीं हो रही है सुनवाई, लाभुकों की परेशानी बढ़ी

न्यूज11 भारत


रांची: राजधानी रांची के समाहरणालय में महत्वपूर्ण अफसरों के कोर्ट में नियमित सुनवाई नहीं होने से लाभुकों की परेशानी बढ़ गयी है. समाहरणालय के ए ब्लाक में जिले के उपायुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता का कार्यालय है. वहीं ब्लाक बी में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर अनुमंडल अधिकारी का कार्यालय है. इनमें से सभी के कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है. जिला भू अर्जन कार्यालय में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है. चार महीने से मुआवजे का भुगतान काफी धीमा चल रहा है. नये जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रिंग रोड, केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए ली गयी जमीन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. नवंबर 2021 से मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि चुंकि वह नयी हैं. इसलिए सभी मामलों का अध्य्यन कर रही हैं. अपने सहयोग के लिए उन्होंने एक अधिवक्ता को भी रखा है, पर अधिकांश मामलों पर वह खुद निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पा रही हैं. अमूमन जिला भू अर्जन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से दो सौ करोड़ से अधिक के मुआवजे का भुगतान प्रत्येक वित्तीय वर्ष में होता है, जो अभी व्यवस्थित नहीं हो पाया है.


इसे भी पढ़े...उग्रवादियों ने 4 को मारी गोली, मां-बेटी की मौके पर मौत


उधर, दूसरे सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी हैं भूमि सुधार उप समाहर्ता. यहां पर म्यूटेशन अपील, दाखिल खारिज वाद, जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई होती है. रांची के 20 से अधिक अंचल कार्यालयों में बात नहीं बनने से लोग एलआरडीसी कोर्ट में आते हैं. पर सोमवार से लेकर बुधवार तक रोजाना लगनेवाले कोर्ट के नहीं लगने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गयी हैं. मार्च माह में कहा जाये, तो तीन दिन के हिसाब से 12 दिनों में से सिर्फ पांच-छह दिन ही कोर्ट चला है. इससे कई अपीलकर्ताओं को दिक्कतें हो रही हैं. एलआरडीसी कोर्ट में आदिवासी जमीन को बेचने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी भी जारी किया जाता है. इसकी गति भी धीमी है. इसके अलावा एलआरडीसी कार्यालय से राजधानी में कोविड-19 से  हुई मौत के मामले में आश्रितों को भुगतान भी किया जाता है. इसके अलावा उपायुक्त और अपर समाहर्ता स्तर के आदेशों का अनुपालन भी जरूरी है. एलआरडीसी कार्यालय के लोगों का कहना है कि कार्य की अधिकता से नियमित कोर्ट नहीं लग रहा है. वहीं अन्य मामलों का निष्पादन हो रहा है.


लोगों का कहना है कि इन सबसे ऊपर डीसी कोर्ट है. यहां भी जमीन संबंधी समस्याओं के अलावा अन्य मामलों की भी सुनवाई होती है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं से लेकर राज्य सरकार की सभी प्रमुख स्कीम की मोनिटरिंग और जमीन अधिग्रहण से संबंधित मुआवजे के भुगतान को लेकर भी डीसी कोर्ट में अर्जी दी जाती है.

अधिक खबरें
आस्था और अंधविश्वास का संगम: झारखंड के इस जिले में नवरात्र के समय लगता हैं 'भूत मेला', देश कई राज्यों से आते हैं लोग
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 1:02 AM

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाला "भूत मेला" एक अनूठा आयोजन है, जो आगंतुकों के मन में कई सवाल खड़े करता है. क्या यह मेला गहरी आस्था की अभिव्यक्ति है, या फिर अंधविश्वास की पराकाष्ठा? यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह आयोजन नवरात्रि जैसे पवित्र समय में होता है, जो देवी की आराधना और सकारात्मकता का प्रतीक है . इस विरोधाभास के कारण, इस मेले का विश्लेषण करना आवश्यक हो जाता है ताकि इसकी जटिलताओं को समझा जा सके.

इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा है भूकंप का खतरा ! देखिए ये Special Report
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:09 PM

झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 31 जुलाई 1868 को हजारीबाग क्षेत्र में आया था. तब से लेकर अब तक झारखंड में 4 से 5 रिक्टर स्केल का भूकंप लगातार आता रहा है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस गति से झारखंड में खनन हो रहा है और खदानों में पानी भरा जा रहा है, झरखंड में भी भूकंप का खतरा बढ़ रहा है.

तलाक के बाद एलिमनी की रकम कैसे तय होती है? क्या पति को भी मिल सकता है गुजारा भत्ता?
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 8:16 AM

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के बाद, चहल को कोर्ट के आदेश पर 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी राशि चुकानी है. अब तक उन्होंने करीब 2.30 करोड़ रुपये चुका दिए हैं, और बाकी की रकम जल्द अदा करेंगे. यह पहला मामला नहीं है जब तलाक के बाद एलिमनी की मोटी रकम चर्चा में आई हो, चाहे वह हॉलीवुड के सेलिब्रिटी हों या बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप. तलाक और एलिमनी की रकम हमेशा से खबरों में बनी रहती है.