न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बरही के चौपारण थाना क्षेत्र के चतरा रोड डोमाडाढ़ी के पास दो मोटरसाइकिल के बीच में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को चौपारण सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे हजारीबाग सदर रेफर किया गया है.
वहीं, दूसरा तरफ एक और घटना घटी है. चौपारण थाना क्षेत्र के प्रा. विद्यालय नवडीहा के शिक्षक शेखर पाण्डेय का केंदुवा मोड़ के पास बाइक और मारुति कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना में बाइक सवार का पैर फ्रैक्चर होने के कारण हजारीबाग रेफर किया गया है.