न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय मंत्री व झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने चंपाई सोरेन के जासूसी मामले में कहा कि सोरेन परिवार के अलावा हेमंत बाबू को अपने नेताओं, विधायकों और मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठतम नेता हैं, वे झामुमो के संस्थापक सदस्य भी हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें अपमानित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, अपनी ही पार्टी के इतने बड़े नेता को साजिश के तहत मुख्यमंत्री पद से हटाना और सत्ता के लालच में झटपट स्वयं सीएम की कुर्सी पर बैठ जाना, ये आदिवासी समुदाय के एक बड़े नेता का घोर अपमान है और पूरे आदिवासी समाज के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन, यह जानकर तो और भी आश्चर्य हो रहा है कि आप अपने मंत्री और नेता की जासूसी करवा रहे हैं. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री और कर भी क्या सकता है? झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और मंत्रीगण भी सावधान रहें और अपने अगल-बगल ध्यान रखें, क्या पता आपकी सरकार ही आपकी जासूसी कर रही हो. सोरेन परिवार के अलावा हेमंत बाबू को अपने नेताओं, विधायकों और मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं है. हेमंत सोरेन की सच्चाई अब झारखंड की जनता के सामने आ चुकी है.