Thursday, Feb 13 2025 | Time 04:05 Hrs(IST)
झारखंड


हेमंत सरकार केंद्र की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति उदासीन: प्रतुल शाहदेव

मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री केंद्र पर उदासीनता का आरोप लगाते हैं परंतु मिले पैसे का यूटिलिटी सर्टिफिकेट भी नहीं दे पाते
हेमंत सरकार केंद्र की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति उदासीन: प्रतुल शाहदेव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं को धरातल में उतारने के प्रति उदासीन होने बड़ा आरोप लगाया है. प्रतुल ने कहा कि दिखावा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रियों को मांग पत्र सौंपते हैं. लेकिन पहले से चल रही केंद्रीय योजनाओं का राज्य में बुरा हाल है. प्रतुल ने कहा कि सर्वप्रथम मनरेगा में केंद्र सरकार के हिस्सेदारी के पैसे का यूटिलिटी सर्टिफिकेट राज्य ने नहीं सौंपा. जिसके कारण लंबे समय तक केंद्र के अंशदान पर ग्रहण लग गया था. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना में भी केंद्र और राज्य का संयुक्त योगदान होता है. केंद्र ने इस योजना में जो पैसा दिया उसका राज्य सरकार ने फिर से समय पर यूटिलिटी सर्टिफिकेट नहीं दिया. जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में भी झारखंड काफी नीचे के पायदान पर है. 

 

सैकड़ों निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड के बदौलत मरीजों का दाखिला लेना बंद कर दिया

प्रतुल ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान योजना में केंद्र से अंशदान मिल जाने के बावजूद राज्य सरकार ने अनेक निजी अस्पतालों को समय पर भुगतान नहीं किया था. जिसके कारण सैकड़ों निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड के बदौलत मरीजों का दाखिला लेना बंद कर दिया. प्रतुल ने कहा कि हर घर में नल से जल योजना का झारखंड में हेमंत सरकार ने बुरा हाल कर दिया. इस योजना में एक समय झारखंड नीचे से एक पायदान ऊपर था. आज भी राज्य के 28 लाख घरों में नल से जल नहीं पहुंच पाया है. केंद्र की यह स्कीम भी भ्रष्टाचार के आरोप में चढ़ गई थी और तत्कालीन मंत्री के करीबियों सहित अनेक लोगों के यहां छापा पड़ा था. प्रतुल ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. परंतु राज्य सरकार केंद्र के पैसे का हिसाब नहीं देती. जिसके कारण पूरा मामला खटाई में फंस जाता है. प्रतुल ने  मुख्यमंत्री से अपील की कि वह केंद्र के पैसे का सदुपयोग करें. क्योंकि प्रधानमंत्री, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई मंत्रियों ने अनेक बार कहा है कि वह राज्यों को पैसे की कमी नहीं होने देंगे बशर्ते नियम कानून का पालन हो. 

 


 

 
अधिक खबरें
बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में करीब 50 एकड़ में अवैध रूप से लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:39 AM

आज बुधवार 12 फरवरी को बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चौपारण थाना प्रभारी एवं अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारीयों ने 50 जवानों के साथ मिलकर अहरी गांव के नावाडीह जमुनियातरी के इलाकों में वन विभाग के टीम के साथ मिलकर करीब 50 एकड़ अवैध रूप से लगे अफीम की खेती को विनष्ट किया. इस कार्य में ड्रोन की भी मदद ली गई. इस संदर्भ में अवैध अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अफीम की खेती नष्ट करने आगे आए ग्रामीण, अब तक 19 लोग हुए अरेस्ट, 2300 एकड़ में लगे अफीम की खेती हुए नष्ट
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:30 PM

रांची पुलिस अफीम की खेती को लेकर गंभीर है. ऐसे में अब तक लगभग 2300 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. मामले में अब ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक अफीम की खेती करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन बीच अब खुद ग्रामीण भी अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए आगे आ रहे है. ग्रामीण अपने इलाके में अफीम की खेती नष्ट कर रहे है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरा से मैपिंग करते हुए पुलिस और ग्रामीण दोनों मिल कर अफीम की खेती नष्ट कर रहे है.

रविदास सेवा समिति ने मिहिजाम के रविदास मंदिर में संत रविदास की मनाई जयंती, मंत्री डॉ इरफान अंसारी हुए शामिल
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:18 PM

रविदास सेवा समिति द्वारा मिहिजाम के रविदास मंदिर में श्री श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस पावन अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शोभायात्रा में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस पावन मौके पर समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और एक सभ्य, समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया.

राजधानी रांची के डोरंडा थाना में हुई एक सिपाही की मौत, 6 महीने से था बीमार
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 7:05 PM

राजधानी रांची के डोरंडा थाना में एक सिपाही की मौत हो गई है. वह 6 महीने से बीमार चल रहा था. उस सिपाही का नाम गजेन्द्र मोहन यादव है. वह झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है.

ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 2025: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को दी शुभकामनाएं
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 6:37 PM

ज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज बुधवार 12 फरवरी को कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र, दीपाटोली, रांची में आयोजित ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 2025 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की तथा उनके साथ भोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रसेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया.