न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लाटफॉर एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल जब पूरा देश महाशिवरात्रि के हर्षोल्लास में डूबा हुआ था, तब झारखंड का हजारीबाग आग की लपटों में झुलस रहा था. महाशिवरात्रि जुलूस पर कल पत्थरबाज़ी और हिंसक झड़प की घटना ने साबित कर दिया कि Hemant Soren सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड, विशेषकर हजारीबाग में हिंदुओं के पर्व त्योहार पर हिंसा का यह पहला मामला नहीं है. विगत कुछ सालों के दौरान रामनवमी, नवरात्रि, सरस्वती पूजा और महाशिवरात्रि के त्योहार में लगातार सुनियोजित साजिश के तहत समुदाय विशेष द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अनहोनी की आशंका होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा ना तो सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए, ना ही उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई की गई. तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी हो चुकी हेमंत सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि यदि हमारे पर्व त्योहारों में सुनियोजित हमलेबाजी को नहीं रोका गया, तो सनातन हिंदू समाज अपने धर्म, अपने संस्कृति की रक्षा करने में सक्षम है. Jharkhand Police कल हजारीबाग के हिंसक घटना में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.