प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चुरचू प्रखंड के मांडू रेंज, पश्चिमी वन क्षेत्र के चरही बीट वन क्षेत्र के गोंदवार गांव में विगत दो दिनों से जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात और तांडव मचा रखा हैं. ग्रामीणों की माने तो इस बार हाथियों का झुंड अलग झुंड हैं. इस झुंड के बीच एक हाथी ऐसा हाथी है जो भीड़ (आदमी) को पूरी प्लॉनिंग के साथ खदेड़ने का काम करता हैं.
ग्रामीणों की माने तो गांव के निडर, निर्भीक और साहसी आदमी भी इस बार हाथी के झुण्ड के आसपास जाने से कतराने लगा हैं. हाथियों के झुंड में से एक हाथी, झुण्ड के सामने से नही बल्कि पीछे से पूरी प्लॉनिंग के साथ घूमकर दौड़ाने का काम करता है, जिसके कारण लोगों में काफी भय बना हुआ हैं. लगभग 26, 28 की झुंड इस बार दूसरे दल का हाथियों के आगमन से इन दिनों खेत में लगे धान को पूरी तरह से बर्बाद कर दे रहे हैं. हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में दहशत में है तो वही आम लोग में एक अलग भय बना हुआ हैं. बताते चले की डेढ़ माह पूर्व इसी गांव में दूसरे दल का जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था. फिलहाल ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मी को दूरभाष पर जानकारी दे दी गई हैं. वन विभाग कर्मियों के द्वारा दिन में आकर कभी-कभार भगाने का काम किया जाता है लेकिन रात में फिर हाथियों का झुंड गांव व आसपास के इलाके में विचरण करने लगता हैं. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जंगली हाथियों की झुंड गांव के ही जंगल में बसेरा डाले हुए हैं.