झारखंड » गढ़वाPosted at: अप्रैल 22, 2025 गढ़वा में तेज रफ़्तार का कहर, कमांडर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के पंडा नदी पुल पर कमांडर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया की मुकुंदपुर पंचायत के मायर निवासी 45 वर्षीय प्रेमसागर सिंह एवं 19 वर्षीय संजीव सिंह केतार से बाइक से अपने घर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा में आ रहे अज्ञात कमांडर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह भागने में सफल रहा. केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और थाने ले आई.
