न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में आये दिन ऐसे विवाद सुनने को मिलते है, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसे में मुंबई से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिवाली के अवसर पर लाइटिंग को लेकर सोसाइटी में विवाद हो गया.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला मुंबई के तलोजा स्थित पंचानंद सोसाइटी की है, जहां दिवाली के मौके पर लाइटिंग लगाने को लेकर विवाद हो गया हैं. सोसायटी के एक मुस्लिम व्यक्ति ने दिवाली की लाइटिंग का विरोध किया, जिस कारण उसकी एक महिला से बहस हुई. जिसके बाद महिला ने यह आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने बहस के दौरान उससे गाली-गलौच की हैं.
बकरीद के मौके पर भी हुआ था विवाद
इससे पहले भी सोसाइटी में बकरीद के मौके पर हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने बकरों की कुर्बानी और उन्हें लाने पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद 16 जून को सोसाइटी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी समुदायों के त्योहारों को सोसायटी के कॉमन एरिया में न मनाने का निर्णय लिया गया था.
दिवाली लाइटिंग पर क्यों हो रहा है विरोध
सोसाइटी के मुस्लिम सदस्यों का यह कहना है कि बकरीद के दौरान कुर्बानी पर विरोध जताने के बाद एक बैठक में यह तय किया गया था कि किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन के लिए सोसाइटी के कॉमन एरिया का उपयोग नहीं किया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों का यह आरोप है कि इस निर्णय के बावजूद दिवाली के अवसर पर कॉमन एरिया में लाइटिंग की जा रही है, जो सोसाइटी के नियमों के विरुद्ध हैं.
फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले FIR दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही हैं.