Wednesday, Apr 23 2025 | Time 04:33 Hrs(IST)
देश-विदेश


Holi 2024: 25 या 26 मार्च, कब खेली जाएगी होली ? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन

Holi 2024: 25 या 26 मार्च, कब खेली जाएगी होली ? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन
आशीष शास्त्री / न्यूज11 भारत

सिमडेगा/डेस्क:  देश में होली मनाने को लकेर ऊहापोह की स्थिति है. विहिप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में होली 25 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया.  विहिप के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में ज्योतिष मंच में जिन ज्योतिषों का नाम लिया गया, उनमें से अधिकांश ने कहा कि वे वहां उपस्थित नहीं थे, और उन्होंने 25 मार्च को होली नहीं मानने का निर्णय दिया है. 

 

25 मार्च दिन दोपहर 12:30 तक रहेगी पूर्णिमा 

प्रिंस चौक शक्ति स्थल के महंत आचार्य श्याम सुंदर मिश्रा ने कहा है कि विहिप द्वारा जारी होली की तिथि शास्त्र अनुसार सही नहीं है.  उन्होंने साफ कहा कि 25 मार्च दिन सोमवार को दोपहर 12:30 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी, और होली पूर्णिमा तिथि को नहीं खेला जाता.  उन्होंने कहा शास्त्र अनुसार होली पूर्णिमा के दूसरे दिन चैत्र प्रतिपदा को खेला जाता है और चैत्र प्रतिपदा इस बार 26 मार्च को रहेगी.  वहीं शहर के हनुमान वाटिका के पुरोहित सोमनाथ मिश्रा ने भी आचार्य श्याम सुंदर मिश्रा के निर्णय में सहमति जताई है. आचार्य श्यामसुंदर मिश्रा ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन की जाती है, फिर इसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को रंगों वाली होली खेली जाती है.  

 

24 मार्च को होलिका दहन

उन्होंने बताया कि वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 55 मिनट से आरंभ हो जाएगी जो 25 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.  शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा तिथि और भद्रा रहित काल में करना शुभ माना जाता है. इस वर्ष होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा.  लेकिन होलिका दहन के दिन भद्रा साया रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भद्राकाल को शुभ नहीं माना जाता है और इस दौरान किसी भी तरह का पूजा-पाठ व शुभ काम करना वर्जित होता है.  पंचांग के मुताबिक 24 मार्च को सुबह से भद्राकाल लग जाएगी.  इस दिन भद्रा का प्रारंभ सुबह 09 बजकर 54 मिनट से हो रही है, जो रात 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगी.  इस तरह से भद्राकाल की समाप्ति के बाद ही होलिका दहन किया जा सकता है.  वैदिक पंचांग और ज्योतिष के विद्वानों के मतानुसार होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.  यानी इस दौरान होलिका करना शुभ रहेगा. 

 

100 साल बाद होली और चंद्र ग्रहण दोनों ही एक ही दिन है

आचार्य श्यामसुंदर मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष होली पर चंद्र ग्रहण और होलिका दहन पर भद्रा का साया रहेगा.  100 साल बाद होली और चंद्र ग्रहण दोनों ही एक ही दिन है.  चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10.23 बजे शुरू होगा और दोपहर 3.02 बजे तक रहेगा.  यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.  इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. 

 

26 मार्च को होली खेलने शुभ

प्रिंस चौक शक्ति स्थल के महंत आचार्य श्याम सुंदर मिश्र निर्णय दिया है की होली 26 मार्च को खेलने शुभ रहेगा.  इसी दिन उदया तिथि के साथ चैत्र प्रतिपदा रहेगी और इसी दिन होली की पूजा भी की जाएगी. 

 

अधिक खबरें
मतदाताओं के प्रतिकूल फैसले के बाद, भारत के चुनाव आयोग को समझौतावादी कहना बेतुका: भारत निर्वाचन आयोग
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:33 PM

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है कि सभी भारतीय चुनाव कानून के अनुसार होते हैं. भारत में जिस पैमाने और सटीकता के साथ चुनाव होते हैं, उसकी दुनिया भर में प्रशंसा की जाती है. पूरा देश जानता है कि मतदाता सूची तैयार करने, मतदान और मतगणना आदि सहित प्रत्येक चुनाव प्रक्रिया सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जाती है और वह भी मतदान केंद्र से लेकर निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में. किसी के द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपने स्वयं के राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की भी बदनामी करती है और लाखों चुनाव कर्मचारियों का मनोबल गिराती है जो चुनावों के दौरान अथक और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं. मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद, यह कहकर चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश करना पूरी तरह से बेतुका है कि यह समझौतावादी है.

फेमस पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट Video हुआ लीक! लोगों ने कहा-जानबूझकर अटेंशन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:33 PM

आज के जमाने को सोशल मीडिया का जामना कहा जाता है. ऐसे में सभी लोग अपने जीवन के पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते है. वहीं कुछ लोग इसमें काफी एक्टिव रहते है. लेकिन कई बार यही सोचेल मीडिया कई लोगों के जिंदगी को तबाह कर देता है. हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक विवादों में घिर गई है. बता दें कि उनका एक निजी वीडियो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है. लीक हुए वीडियो में उन्हें के आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस लीक हुए वीडियो को लेकर उनके कुछ चहेतों ने उनकी आलोचना की है. वहीं कई लोग इस वीडियो को फेक बता रहे है.

CM हेमंत सोरेन ने दिया GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव, बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं विशेषज्ञों से की मुलाकात
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:14 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखण्ड में निवेश को आकर्षित करने के लिए स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर हैं. इस क्रम में झारखण्ड सरकार को RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने खेल विकास, विशेषकर फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन MoU पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव दिया है. यह सहयोग बार्सिलोना के उत्कृष्ट खेल इकोसिस्टम, झारखण्ड में खेल खास कर फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देगा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर चली गोलियां, एक की मौत
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 4:53 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में तीन पर्यटक, तीन स्थानीय भी घायल हुए हैं. वहीं, कुछ कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. घटना के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

UPSC CSE Final Result Declared: यूपीएससी का रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया AIR- 1, कुल 1009 उमीदवारों का हुआ चयन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 3:50 PM

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का अंतिम रिजल्ट जारी कर कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट ( upsc.gov.in ) पर देख सकते हैं. UPSC का फाइनल रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है. यह लिस्ट संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने AIR रैंक 1 हासिल किया है.