न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर आदिवासी समुदाय को गुमराह करने और घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बोलते हुए शाह ने आदिवासी आबादी को भरोसा दिलाया कि इसके लागू होने से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, "झामुमो और कांग्रेस झारखंड में अफवाह फैला रहे हैं कि अगर यूसीसी लागू हुआ तो आदिवासियों को परेशानी होगी. आदिवासी भाई-बहनों, चिंता न करें, आपको यूसीसी में शामिल नहीं किया जाएगा. यूसीसी के कारण आपको कोई परेशानी नहीं होगी." गृह मंत्री अमित शाह ने झामुमो और कांग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जिसके कारण आदिवासियों की जमीन और आबादी में कमी आई है. उन्होंने कहा, "एक बार जब आप झारखंड में भाजपा की सरकार बना लेंगे, तो हम यहां से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे."
कांग्रेस सरकार ने झारखंड को उसका हक नहीं दिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब आप झारखंड के लिए लड़ रहे थे, तो आप पर गोलियां और लाठियां बरसाई गईं. कांग्रेस सरकार ने झारखंड को उसका हक नहीं दिया और आज मुख्यमंत्री बनने के लिए हेमंत उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं.. आदिवासी महापुरुषों के सम्मान के लिए सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए शाह ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ''कल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती थी. दिल्ली के सराय काले खां चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका हेमंत बाबू विरोध करते हैं.'' गृह मंत्री ने कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को 'आदिवासी गौरव दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही मोदी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जा रही है और यह समिति इस पूरे वर्ष (बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती) को आदिवासी गौरव वर्ष के रूप में मनाने का प्रयास करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने झारखंड के गठन में भाजपा की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि झारखंड बनाने का काम भाजपा के महान नेता, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और अब झारखंड को बेहतर बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं." अमित शाह ने जनता से राज्य में विकास और सुरक्षा लाने के लिए भाजपा का समर्थन करने का भी आग्रह किया.