डॉ संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान के अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, पाण्डेय विजय भुषण प्रसाद, उप-महानिदेशक, दुरसंचार, देव शंकर, निदेशक, दुरसंचार, एयरटेल एवं बी०एस०एन०एल० के पदाधिकारी भौतिक रूप से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, चाईबासा /कोडरमा / चतरा / हजारीबाग / पलामू/ खूँटी/लातेहार / गिरिडीह/गोड्डा / साहेबगंज तथा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रॉची / पूर्वी सिंहभूम ने भाग लिया.