न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी के बीच राहत मिली. और इससे मौसम सुहाना हो गया हैं. राजधानी रांची समेत आस-पास के इलाकों में छाई बदली और हवाओं के रुख में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं, बारिश को लेकर आईएमडी की भविष्यवाणी फेल हो गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को बारिश होने का अनुमान जताया था. और कल दिनभर बारिश की जगह खिली धूप निकली रही.
आज का मौसम कैसा रहेगा
आज के मौसम की बात करें तो आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, आज भी बारिश का अनुमान जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी तरफ से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज बारिश की पूरी संभावना है इसके साथ में वज्रपात भी संभावना हैं.
रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
झारखंड में कल यानी रामनवमी के दिन (6 अप्रैल) से मौसम साफ रहेंगा. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान हैं. बारिश होने की कोई संभावना हैं. इसके बाद 7 अप्रैल को मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा.