न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाना है. वहीं, झारखंड सरकार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिला दिवस और होली से पहले इस योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दावा किया जा रहा है कि होली से पहले दो महीने की राशि एक साथ लाभार्थी महिलाओं के खाते में आ जाएगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना फिर एक बार चर्चा में है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की 57 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के बकाये राशि की सौगात मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि महिला दिवस या होली से पहले दो महीने की बकाया राशि लाभर्ती महिलाओं के खाते में गिर जाएगी.
बता दें कि जनवरी और फरवरी माह की कुल राशि 5000 एक साथ मिलेगी. सत्ता पक्ष के द्वारा इसे सरकार का कमिटमेंट बताया गया है. वहीं, पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स इसे जुगाड़ मैनेजमेंट करार दे रहे हैं. सदन में जानकारी देते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने बताया कि मंईया सम्मान योजना की जनवरी और फरवरी की किस्त लाभार्थियों के खाते में 15 मार्च से पहले भेज दी जाएगी. साथ ही मार्च महीने की राशि भी संबधित विभाग को भेज दी गई है, जिसे जल ही महिलाओं के खाते में डाल दिए जाएंगे.