न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे खनन टास्क फोर्स पर गुरुवार सुबह हमला हुआ. जिला खनन अधिकारी रितेश राज तिग्गा के नेतृत्व में टीम द्वारा बालाजी पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से बालू लोड किए दो ट्रैक्टर पकड़े गए थे, तभी एक अचानक हमलावरों का झुंड मौके पर पहुंचा.
जांच टीम ने जब बालू लोड ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की, तो 8-10 लोगों ने धारदार हथियार, लाठी, डंडे, बेलचा और पत्थर से हमला शुरू कर दिया. हमलावरों ने खनन टीम को बुरी तरह पीटा और दोनों ट्रैक्टरों को मौके से भगा दिया. बताया जा रहा है कि यह हमलावर बालू तस्कर बुंदेला के समर्थक थे, जिन्होंने पहले भी अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को विफल करने की कोशिश की थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
इन बालू तस्करों पर हुई FIR दर्ज
इस मामले में सरायढेला थाना में कोलकुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, ग्राम मोराईडीह थाना निरसा के असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल और गोविंदपुर के राहुल सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.