झारखंडPosted at: दिसम्बर 25, 2024 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बंधु नगर में मां शारदे मंच की तरफ़ से मैत्री सम्मेलन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौक़े पर आज राजधानी रांची के बंधु नगर में मां शारदे मंच की तरफ़ से मैत्री सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कवि सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट सचिव एन एन पांडेय ने किया.इस मौके पर पूर्व कैबिनेट सचिव एन एन पांडेय सहित कई हस्तियों को सम्मानित किया गया.इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाजसेवी नीतू सिन्हा तरंग की अहम भूमिका रही. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में जो जगह बनायी है,उसे कभी भूला नहीं जा सकता. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का पाठ किया गया.