न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल को मर्माहत करने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल, झांसी-कानपुर हाईवे पर डीसीएम और कार में एक भीषण टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहन में आग लग गई. आग इतनी भयावाह थी कि कार में सवार दुल्हा सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने कार सवार दो लोगों को किसी तरह बचा लिया लेकिन चार लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 मई को जनपद झांसी में एरच थानाक्षेत्र के बिलाटी गांव के रहने वाले आकाश की शादी थी और वे बारात लेकर बड़ा गांव थानाक्षेत्र के छपार गांव के लिए निकले थे. कार में दुल्हा के साथ उसके सगे भाई, 7 साल का भतीजा, दो अन्य रिश्तेदार और कार ड्राइवर सवार थे. जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे स्थित पारीछा ओवर ब्रिज के पास जब पर पहुंचे तो वहां से एक डीसीएम गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई.
घटना के बाद मौके से फरार हुआ डीसीएम चालक
कार को भीषण आग की लपटों को देखकर कार सवार सभी लोग चिल्लाने लगे. जबकि कार में आगलगी को देखकर डीसीएम चालक वहां से भाग निकला. घटना पर जब राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अग्निशमक विभाग को दी. इस बीच पीछे से अन्य रिश्तेदारों की गाड़ी भी साथ आ रही थी. उन्होंने अपने वाहन रोकर आग की लपटों में आ चुकी कार का शीशा तोड़कर दो लोगों को किसी तरह से बाहर निकलकर उनकी जान बचाई. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इधर इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी शव बाहर निकाला और उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि इस घटना में दूल्हे, दूल्हे का भाई, दूल्हे का भतीजा और कार ड्राइवर की जलकर मौत हो गई.
कार का पीछा कर रहा था ट्रक
मृतक दुल्हे की बहन ने बताया कि उसके छोटे भाई की शादी थी एक ट्रक उनके कार की काफी देर से पीछा कर रहा था. इसे देखकर भाई (दुल्हा) ने हमारे पति को फोन कर इसकी जानकारी दी थी उन्होंने बताया कि पीछा कर रहे ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए उसपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे सीएनजी सिलेंडर फट गया और दोनों वाहन में आग लग गई. वहीं दुल्हन पक्ष वालों ने कहा कि हम सभी लोग बारात का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कुछ देर बात इस घटना की जानकारी मिली.