झारखंडPosted at: मार्च 08, 2025 चाईबासा: बरकुडिया पुल के पास भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 18 लोग घायल
न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा- तांतनगर मुख्य मार्ग बरकुडिया पुल के भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक पिकअप वैन के पलटने से 18 लोग घायल हुए थे. सभी लोग पिकअप वैन में सवार होकर बारात में शामिल होने तांतनगर से सरायकेला जा रहे थे. फिलहाल मरीजों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया जा रहा है.