झारखंडPosted at: जनवरी 10, 2025 रांची रामगढ़ चुट्टूपालु घाटी में हुआ भीषण सड़क हादसा, एलपीजी गैस से लदा टैंकर पलटा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रामगढ़ चुट्टूपालु घाटी में एक बड़ा हादसा हुआ हैं. गड़के मोड़ के पास एलपीजी गैस से लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे रांची पटना मुख्य मार्ग NH 33 जाम हो गया. बता दे कि, एलपीजी गैस टैंकर पारादीप से काठमांडू जा रहा था.