न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने सांप तो देखा ही होगा चाहे वह सामने से देखा हो या तस्वीरों में. उसके कान नहीं होते है, तो क्या इसका मतलब यह है कि सांप सुन नहीं सकते या सांप बहरे होते है. लेकिन ऐसा नहीं है सांप वास्तव में ध्वनि के प्रति भी संवेदनशील होते है. सांप बहुत ही धीमे और नाजुक जीव होते है. वह जमीन से होने वाले कंपन को अपने शरीर के माध्यम से महसूस करते है. वह जमीन के कंपन को अपने जबड़े की हड्डियों के माध्यम से महसूस करते हैं. इससे वह ध्वनि को पहचान सकते हैं.वैज्ञानिकों का कहना है कि सांप बहरे नहीं है. रेंगने वालों जीवों के लिए सुनना काफी महत्वपूर्ण होता है. इससे वह अपना बचाव करते है, अपने आप को शिकार बनने से बचते है और अपने खाने के लिए शिकार भी करते है. तो यह कहना सही नहाई होगा कि सांप सुन नहीं सकते या बहरे होते है. उनकी ध्वनि के प्रति खास संवेदना होती है.
यह भी पढ़े: आपकी नौकरी बिगाड़ रही है आपकी Mental Health, जानें क्या है इसके लक्षण