न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू हो गया है. यदि आप इस महीने (नवबंर) से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो इन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है.
जानें क्या हैं नए बदलाव
यह नया नियम सभी प्रकार के टिकटों पर लागू होगा, चाहे वे एसी हों या नॉन-एसी. हालांकि, कुछ विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस पर यह नियम लागू नहीं होगा. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की अग्रिम बुकिंग की सुविधा पहले की तरह बनी रहेगी.
अग्रिम आरक्षण अवधि में बदलाव
इस बदलाव के तहत, यात्री अब अपनी यात्रा से पहले केवल 60 दिन तक अग्रिम टिकट बुक कर सकेंगे, जबकि पहले यह अवधि 120 दिन थी. रेलवे का मानना है कि इस बदलाव से यात्रियों को टिकट बुक करने में सुविधा मिलेगी और टिकट रद्द करने की समस्याएं भी कम होंगी.
बता दें कि यात्री जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक कर लिए हैं, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि 31 अक्टूबर 2024 तक बुक किए गए टिकटों पर पुराने नियम लागू रहेंगे और ये मान्य रहेंगे.
कैंसिलेशन की अनुमति
नए नियमों के अनुसार, 60 दिनों से अधिक समय के लिए पूर्व में बुक किए गए टिकटों को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी. यह यात्रियों को किसी भी समस्या से बचाएगा और उन्हें अपनी यात्रा योजनाओं में आवश्यकतानुसार बदलाव करने की सुविधा प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: IRCTC दे रहा है प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का मौका, कर सकते हैं कैंची धाम समेत कई तीर्थ की यात्रा
नए नियम के ये हैं फायदे
वास्तविक यात्रियों को टिकट प्राप्त करने की संभावना में वृद्धि होगी. यात्रा की तिथि के निकट आने से कैंसिलेशन की घटनाएं कम होंगी. टिकटों की कालाबाजारी यानी अवैध बिक्री में कमी आएगी. रेलवे को ट्रेनों की मांग का सटीक अनुमान लगाने में सहायता मिलेगी. कम कैंसिलेशन और नो-शो के कारण रेलवे की आय में वृद्धि होगी.