अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया कोठी तांतो टोला में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति विकास यादव अपनी आठ माह की पुत्री और एक पुत्र को लेकर फरार है और पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई हैं.
पारिवारिक विवाद में हत्या
बताया जाता है कि पति विकास यादव का अक्सर अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ विवाद होता था, लेकिन शुक्रवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना
इधर घटना की सूचना मिलते ही तत्काल नासरीगंज थाने की पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से कई साक्ष्य संकलित किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं.
आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
मामले में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई हैं. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद की बातें सामने आ रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद के अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गांव में पसरा मातम
पति विकास यादव द्वारा अपनी ही पत्नी सुनीता देवी की निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद गांव में आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव में मातम पसरा हुआ है और आरोपी पति के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा हैं. हालांकि लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं और इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं.