डियूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी के आरोप पर 9 नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के उ.म.वि. दरूआ बुथ सं. -182 और 183 पर मतदान के दौरान लोगों द्वारा हंगामा करने व जबर वोट करने का मामला सामने आया हैं.
इस सबन्ध में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी 472 इंद्र कुमार आईआरबी के जवान ने हुसैनाबाद थाना एवं वरीय अधिकारियों को लिखित शिकाय किया है, जिसमे लिखा है कि "मैं आरक्षी 472 इन्द्र कुमार आईआरबी 01 जामताड़ा उम्र 32 वर्ष पिता कौलेश्वर यादव स्थायी पता ग्राम अलगडीह पो०- मस्केडीह, थाना चलकुशा जिला हजारीबाग का रहने वाला हूं. मैं अपने हवलदार अमर कुमार पाण्डेय के साथ में अभिषेक कुमार और आ०- 85 गोपाल कुमार सभी जामताड़ा के साथ आज दिनाक 13.11.2024 को 79 हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव 2024 ड्यूटी में सुबह प्रात करीब 06 बजे से ही उ०म०वि० दरूआ बुथ सं0-182 और 183 थाना हुसैनाबाद जिला पलामू में सुरक्षा देने हेतु स्टेटिक बल के रूप में अपने कर्तव्य पर तैनात था. हमलोग सभी को पिठासिन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया था कि मतदान से संबंधित बिना पहचान पत्र वाले किसी भी व्यक्ति को मतदान केन्द्र के अंदर आने नहीं दीजिएगा. इसी बीच करीब 12.00 बजे दोपहर के आस-पास कुछ व्यक्ति बार-बार मतदान केन्द्र के कैम्पस के अंदर आना जाना कर रहे थे. जब मैने उनलोगों से मतदान से संबंधित पहचान पत्र की मांग किये तो वो मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और बोलने लगे कि मैं कोई पहचान पत्र नहीं दिखाऊंगा, तुमलोग क्या कर लोगे. मेरे साथ हव. अमर कुमार पाण्डेय जो उसी जगह डयूटी में तैनात थे उनके साथ भी गाली गलौज किया और धक्का मुक्ती लगा. करीब 60-70 लोग अचानक मतदान केन्द्र कैंपस में घुस गए और मतदान कार्य में बादा पहुंबाने हेतू सभी सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए. जब मैंने अपना मोबाईल वरीय पदाधिकारी को इस घटना के संबंध में सुचित करने के लिये निकाला तो वे लोग मेरा हाथ से मोबाईल छिनने का प्रयास करने लगे और सभी लोग बोलने लगे कि यहां चुनाव कार्य नहीं होगा, हमलोग जो चाहेंगे वही होगा और सभी लोग हमलोग चारों को मारने का प्रयास करने लगे इसी दौरान एक व्यक्ति मेरा हथियार भी छिनने का प्रयास किया. किसी प्रकार मैं अपना जान बचाकर निकला और अपने वरीय पदाधीकारी को मोबाईल से सूचना दी, तो पुलिस बल मौके पर पहुंची. बल आने की सूचना पाकर सभी भागने लगे और तब जा कर मामला शांत हुआ. वहीं पर उपस्थित स्थानिय लोगो से अपने एवं हव. सर के मोबाईल में कुछ खिचे गए फोटो दिखाकर घटना में शामिल व्यक्तियों के बारे में पूछताछ किया तो निम्न व्यक्तियों का नाम पता चला जो इस प्रकार हैं.
1. हिमान्सु कुमार पे0 श्रीकान्त सिंह
2. राजेन्द्र सिंह का बेटा पता नोनिया विघा दरूआ
3. सुदामा सिंह पिता स्व० मुन्दीका
4. सुशील सिंह पिता अनिरूद्ध सिंह
5. भगवान सिंह पिता स्व० प्रमोद सिंह,
6. अजय सिंह पिता हरिहर सिंह
7. गौरी शंकर सिंह पिता गया सिंह
8. गुडल सिंह पिता केदार सिंह
9. निरंजन सिंह पिता गया सिंह एवं अन्य 50-60 व्यक्तियों के द्वारा हमलोग सभी सुरक्षा बलों के साथ में धक्का-मुक्की, गाली-गलौज मतदान में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया."