झारखंड » पलामूPosted at: नवम्बर 14, 2024 उत्तर कोयल नहर पर लोटनिया गांव के पास पुल बनी जानलेवा, लगातार हो रही हैं दुर्घटना
बीते एक सप्ताह में दो घटना, जिसमे दो युवकों की हुई है दर्दनाक मौत
न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद जपला से नबीनगर सड़क उत्तर कोयल मुख्य नहर से होकर नबीनगर तक जानेवाली मुख्य सड़क में लोटनिया व सोनबरसा गांव के बीच नहर के नीचे से नदी निकली हुए उसके ऊपर से नहर गुजरा हुआ है. जिससे सड़क का पर बनी पुल के पास मुड़ाव ज्यादा है, जो कि जानलेवा साबित हो रहा है. जिसमें आये दिन दुर्घनाएं घट रही हैं. लेकिन सरकारी तंत्र या विभाग कान में तेल डालकर सोई हुई है. बीते दिनों छठ के दिन भी एक दर्घटना घटी जिसमें दो युवक काल के गाल में समा गए, वही दूसरी घटना मतदान करने एक दिन पूर्व उसी स्थान पर एक मोटरसाइकिल गिर गया, लेकीन इस घटना में कोई मानव छती होने की सूचना नही है लेकिन पूर्व के एक वर्ष में इस नहर पर कई घटनाएं हुई है कई लोगों की जान चली गयी. अभी वर्तमान में यह सड़क का नवनिर्माण कराया जा रहा है परंतु पूरे नहर पर करीब 6 किलोमीटर से ज्यादा में दोनो तरफ खाई हैं वही नहर पर निर्मित पूल टेढ़ा हैं जो दुर्घटना को सीधे तौर पर आमंत्रित करता हैं. लेकिन हैरत की बात है इतनी घटना के बाद प्रसाशन की नींद नही खुल रही हैं. और ना ही निर्माण कर रही कंपनी कोई सुरक्षा कवच रॉड सेफ्टी की व्यवस्था की है और ना ही सिचाई परियोजना के अधिकारियों की इन लगातार हो रही घटनाओं से कोई असर है. इधर ग्रामीण लोगो का कहना है अगर प्रशासन की नींद नही खुली तो विधानसभा मतगणना के बाद कर आंदोलन किया जा सकता है.