झारखंड » रांचीPosted at: मई 03, 2024 I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के तमाड़ विधानसभा प्रभारी नीतीश पांडे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ राजा पीटर का थामा दामन
कालीचरण मुंडा को तगड़ा झटका लगने की संभावना

अमित दत्ता /न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:- खूंटी लोक सभा चुनाव के 10 दिन पूर्व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को तगड़ा झटका लगा है यह झटका कांग्रेस पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी नीतीश पांडे के द्वारा राजा पीटर का दामन थाम लेने से हुआ है. राजा पीटर ने पूर्व के दिनों में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी तथा उनके नगर तथा ग्रामीण पदाधिकारी के शामिल होने से कांग्रेस को बड़ी झटका लगने की संभावना जताई जा रही है. इस मौके पर राजा पीटर ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों का जुड़ाव शुरू से ही मेरे प्रति रहा है नीतीश पांडे के बिरसा विकास समिति में जुड़ने से बेहतर परिणाम देखने को मिलेगी. इधर कांग्रेस पार्टी छोड़ राजा पीटर का दामन थामने के बाद नीतीश पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ लोगों के द्वारा हमें दबाने का प्रयास किया जा रहा था वे लोगों की मंशा युवा को आगे नहीं बढ़ने देने की थी. कांग्रेस के कुछ खास लोगों के के लिए ही पार्टी में बोलबाला था इस वजह से सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ राजा पीटर को ज्वाइन किए हैं.
तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतीश पांडे सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस छोड़ विरसा विकास समिति के महासचिव श्री राजा कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है साथ ही अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जी को चुनाव में मिलेगा. उन्होंने ने कहा मैं और मेरे समर्थक चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इस अवसर पर श्री पीटर ने नीतीश पांडे को बिरसा विकास समिति का प्रवक्ता बनाने की घोषणा की, जिसका सभी समर्थकों के द्वारा ताली बजा कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर नीतीश पांडे ने कहा कि जनता का भारी दवाब था इस कारण पार्टी छोड़ना पड़ा. झामुमो कांग्रेस की सरकार ने धरातल पर वैसा काम नहीं किया जैसा करना चाहिए था। तमाड़ विधानसभा में जनता राजा पीटर की और आशा भरी नजरों से देख रही है. विधानसभा में अफसरशाही हावी है जनता का छोटा से छोटा काम भी नहीं हो रहा है.उन्होंने कहा कहा कि हमलोग अब राजा पीटर के साथ मिलकर जनता का सेवा करना है और माननीय केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुण्डा को खुंटी लोकसभा से दुसरी बार जीता कर भेजना है. इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरसा विकास समिति में शामिल हुए.