Wednesday, Jan 29 2025 | Time 03:54 Hrs(IST)
झारखंड


हाईकोर्ट से IAS अधिकारी पूजा सिंघल को मिली बड़ी राहत, खूंटी मनरेगा घोटाला को लेकर CBI और ED की जांच वाली जनहित याचिका हुई खारिज

हाईकोर्ट से IAS अधिकारी पूजा सिंघल को मिली बड़ी राहत, खूंटी मनरेगा घोटाला को लेकर CBI और ED की जांच वाली जनहित याचिका हुई खारिज
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट से राज्य की IAS अधिकारी पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ दायर जनहित याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसमें CBI और ED जांच की मांग खूंटी मनरेगा घोटाला को लेकर की गई थी. अरुण कुमार दुबे ने इस संबंध में जनहित याचिका दायर की थी. अरुण कुमार दुबे हाईकोर्ट में बाद में उनके अधिवक्ता राजीव कुमार इस केस से अलग कर दिया था. PIL संख्या 4632/2019 इस सम्बन्ध में दाखिल की गई थी. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के बेंच में हुई. अधिवक्ता पीयूष चित्रेश राज्य के ओर से बहस की. 

 


 
अधिक खबरें
चंदवा में ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत, 4 लोग हुए घायल
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:55 PM

चंदवा में एक बार फिर से बेकाबू रफ्तार का कहर देखने को मिला. एनएच 99 रांची चतरा मुख्य मार्ग के हिसरी के समीप ओमनी वैन व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वही इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. खबर लिखे जाने तक सभी गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में चल रहा है. व 3 लोगों की हालत नाजुक देखते हुए राची रिम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही थी.जानकारी के अनुसार दीवार लेखन करने वाले सात पेंटर एक ओमनी वाहन (यूपी 12एएल 5982) पर सवार होकर औरंगाबाद से चंदवा से होते बालूमाथ की ओर जा रहे थे.

शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन सम्बन्ध बनाने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:50 PM

गावां प्रखंड स्थित नगवां निवासी 25 वर्षीय राहुल शर्मा पिता जिबलाल शर्मा को मंगलवार को एक युवती के साथ शादी का झाँसा देकर यौन शोषण के आरोप में गावां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गावां थाना क्षेत्र की ही एक युवती ने आरोपी पर धोखे में रखकर अवैध सम्बंध बनाने का आरोप लगाई है. युवती के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए गावां थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि युवती के आवेदन के आधार पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है साथ ही आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

कुलपति से सफल वार्ता के बाद छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड में समाप्त किया अपना आंदोलन
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 9:46 AM

रांची के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस सोमवार 27 जनवरी के सेर रात छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. यह हंगामा छात्रों ने इसलिए किया है, क्योंकि उनके रात के खाने में एक मरा छुआ चूहा पाया गया था. ऐसे में छात्र भड़क उन्हें और उन्होंने विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया

स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:40 PM

मंगलवार को बरवाडीह में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जिला स्वास्थ्य समिति के बैनर तले राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई. इस अवसर पर बच्चों ने समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई और यह थाना गेट तक गई. छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और पट्टिकाएं लेकर जागरूकता संदेश दिए. नारे लगाते हुए बच्चों ने समाज को यह बताया कि बेटियों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना कितना आवश्यक है.

UPS को लेकर सरकारी कर्मचारियों में रोष, UPS तथा NPS दोनों शिक्षक, कर्मचारी के हित में नहीं: विक्रांत
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:17 AM

नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक NMOPS झारखंड/JHAROTEF ने UPS की प्रति जलाकर विरोध किया. राज्य के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी केंद्र सरकार द्वारा जारी unified pension scheme के गजट की सांकेतिक प्रतियां जलाते हुए यूपीएस गो बैक, एनपीएस गो बैक के नारे को बुलंद किया.