झारखंडPosted at: जनवरी 29, 2025 IAS अधिकारी पूजा सिंघल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने केस चलाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को लिखा पत्र
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हाल ही में बेल पर बाहर आई पूजा सिंघल की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. ईडी ने झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ केस चलाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर अनुमति मांगी हैं. बता दे कि, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 में उल्लिखित है कि राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी. जिसके कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को किसी लोक सेवक के विरुद्ध अभियोजन शुरू करने से पहले सरकार से पूर्वानुमति लेनी होगी. जानकारी के अनुसार, ईडी मामले में तेजी से कारवाई शुरू करना चाहती है और इसी वजह से अनुमति मांगी गई हैं.