न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा बुधवार को झारखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रुप में नजर आए. उन्होंने रजरप्पा, चिरकुंडा और देवरी में जमकर दहाड़ लगाते हुए एक तरफ जहां मोदी को 400 सीट जीतने पर POK को भारत में शामिल करने का दावा कर दिया वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने भाजपा के कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग के प्रत्याशी मनीष जायसवाल और धनबाद में ढुल्लू महतो के समर्थन में वोट अपील की. हिमंता विस्वा सरमा को विपक्ष हमेशा कटघरे में खड़े करता रहा है. कांग्रेस और जेएमएम का दावा है कि हिमंता पर ईडी का दवाब बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल किया गया और उसके बाद उनपर लगे भ्रष्टाचार के दाग धोए जा रहे हैं.
झारखंड से साधा मथुरा-काशी पर निशाना
हिमंता ने झारखंड से सीधे काशी और मथुरा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस बार देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार को जनता 400 सीट से उपर का तोहफा देती है तो बीजेपी श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर बना डालेगी वहीं काशी के ज्ञानवापी में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद कानूनी अड़चनों को दूर कर यह सारे लंबित कार्य निपटाए जाएंगे.
300 सीट पर आए तो राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा
हिमंता ने ज़नसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की सरकार जब 300 सीटों पर आयी तो सबसे पहले कश्मीर से धारा 370 हटाया गया वहीं रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को भी बेहतरीन तरीके से पूर्ण किया गया. गरीबों के लिए आयुष्माण कार्ड योजना समेत कल्याण और विकास के कई कार्य पूरे किए गए. देश के नेतृत्व के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को मोदी के जैसा सशक्त नेतृत्व की जरुरत हमेशा रहेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल परिवारवाद की राजनीति कर रहा है इसलिए उनके पास पीएम पद का कोई चेहरा ही नहीं है. देश को राष्ट्रवाद की जरुरत है जो केवल मोदी की सरकार दे सकती है