न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही कई मोहल्लों में जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगी है. कई इलाकों में जल स्तर नीचे चला गया है. अभी शुरुआती गर्मी में यह हाल है तो जाहिर है आने वाले समय में समस्या और बढ़ेगी. इससे निपटने के लिए रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. रांची शहरी क्षेत्र के लोगों को गर्मी के दिनों में जल संकट की समस्या कम से कम हो इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ निगम समन्वय बनाकर कार्य करेगा. पानी की किसी प्रकार की समस्या होने पर उसके त्वरित निष्पादन के लिए 01 अप्रैल से रांची नगर निगम में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0651-2200025 और 9431104429 पर कॉल कर लोग अपनी समस्या बता सकते हैं.
2508 चापानल हैं निगम क्षेत्र में
आम लोगों की सहुलियत के लिए रांची नगर निगम के 53 वार्डों में करीब 2508 चापानल हैं. इसके अलावा 1324 मिनी एचवाईडीटी और 174 एचवाईडीटी है. इससे संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान के लिए निगम ने मरम्मति टीम गठित की है. गठित टीम की मॉनिटरिंग संबंधित एरिया के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा किया जाएगा.
पेयजल से संबंधित समस्या हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
1.कंट्रोल रूम पीएचईडी: 18004192628, 8863016796
प्रोजेक्ट मैनेजर पीएचईडी: मो. फारूक खान -7091011775
सुपरवाइजर पीएचईडी: राजमंगल - 8896943929
सुपरवाइजर पीएचईडी: मो. फैजुल फारुक - 9760827860
कंट्रोल रूम बूटी: प्रेम कुमार करमाली - 8863016796
चापानल, एचवाईडीटी की समस्या के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
शहरी क्षेत्र में स्थित चापानल, एचवाईडीटी, मिनी एचवाईडीटी व लीकेज की समस्या होने पर रांची नगर निगम के जिम्मेदारों के नंबर पर कॉल करना होगा. निगम ने इसके लिए सीटी मैनेजर व इंजीनियरों का नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर कॉल कर इससे संबंधित समस्या का समाधान कराया जा सकता है.
सिटी मैनेजर : आफताब आलम - 72509-55956
एई : बीरेंद्र कुमार - 84095-09448
जेई : अंकित राज - 91992-62417
जेई : अजीत कुमार गुप्ता - 90310-91430
जेई : मो. इमरान - 80837-14559
जेई : विशाल कुमार - 83405-51954
ऐसे मंगा सकते हैं नि:शुल्क पानी टैंकर
अगर किसी मोहल्ले में पानी की समस्या हो रही है तो नि:शुल्क पानी टैंकर के लिए रांची नगर निगम के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0651-2200025, 9431104429 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने वार्ड पार्षद से भी संपर्क किया जा सकता है.
पर्सनल कार्य के लिए बुक करा सकते हैं टैंकर
किसी व्यक्ति को पर्सनल कार्य के लिए पानी की जरूरत हो तो वो निगम से सशुल्क पानी मंगा सकता है. पानी मंगाने के लिए निर्धारित शुल्क अदा कर टैंकर बुक करना होगा. इसके लिए मोबाइल संख्या 8235491910, 8235491911, 89354912 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा website:- www.perfectsolutionindia.com में जाकर Online भी टैंकर बुक कराया जा सकता है. मालूम हो कि 2 हजार लीटर पानी के लिए 500 और 4 हजार लीटर पानी के लिए 800 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.