न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोग हमेशा लंबी दूरी के लिए ट्रेन से करना पसंद करते है. लेकिन कई बार यात्रियों की किसी कारण से ट्रेन छूट जाती है. ट्रेन छूटने के बाद हर यात्री के दिमाग में एक सवाल आता है की क्या वो उसी टिकट पर अगली ट्रेन से यात्रा कर सकते है? या उन्हें फिर से नया टिकट लेना होगा. तो आइये जानते है कि अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नियम क्या कहता हैं.
ट्रेन छूटने पर क्या हैं नियम?
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक खास नियम हैं. आप ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट से अगली ट्रेन में सफर कर पाएंगे या फिर नही, ये इस बात पर करता है कि आपकी पास टिकट किस श्रेणी की है. अगर आपके पास जेनरल टिकट है तो आप दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते है. लेकिन किसी स्पेशल ट्रेन के टिकट का इस्तेमाल आप दूसरी ट्रेन में चढ़ने के लिए नहीं कर सकते है.
लेकिन कई तरह के ट्रेन टिकटों (Train Ticket) के लिए एक प्रावधान है जो कुछ हद तक फ्लेक्जिबिलिटी (Flexibility) देता है. ‘तत्काल’ टिकट (IRCTC Tatkal Ticket ) और ‘प्रीमियम तत्काल’ टिकट (Premium Tatkal Ticket) रखने वाले यात्रियों को कुछ शर्तों के अनुसार, उसी दिन दूसरी ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है. तो वो मूल बुक की गई ट्रेन के साथ उसी दिन दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
देना पड़ सकता है जुर्माना
अगर आपने सामान्य तरीके से टिकट को बुक करते है मतलब तत्काल या प्रीमियम तत्काल से टिकट नहीं लिया है और दूसरी ट्रेन में सवार होते हैं तो आप बेटिकट यात्री (Stowaway) माने जाएंगे. ऐसे में अगर आपको पकड़ लेता है तो आपको देना पड़ सकता है.