न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने में भारतीय कंपनियां सबसे आगे हैं. रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर कुल आईपीओ लिस्टिंग में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी 25 फीसदी के करीब रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2024 की पहली छमाही में पूरी दुनिया में 5,450 से अधिक कंपनियां लिस्ट हुई हैं, जिसमें भारत की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी रही. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भी भारत में बड़ी संख्या में आईपीओ लिस्ट हुए थे. इसकी वजह उभरती कंपनियों और सेक्टरों में घरेलू निवेशकों द्वारा बड़ी संख्या में किया गया निवेश था.
सेंसेक्स ने दिया करीब 16 फीसदी का रिटर्न
रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग पर औसत लिस्टिंग गेन करीब 2 फीसदी था, जो 2024 में बढ़कर 74 फीसदी हो गया है. 2020 में मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग गेन अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। तब से अब तक करीब 30 फीसदी का औसत लिस्टिंग गेन देखने को मिल रहा है. आईपीओ बाजार में तेजी की एक वजह भारतीय शेयर बाजार का सकारात्मक रिटर्न भी है. इस साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी ने करीब 17 फीसदी और सेंसेक्स ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है.