न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की अहम बैठक हो रही है.यह बैठक कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में डिबडीह के सेलिब्रेशन हॉल में हो रही है.इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीनियर आब्जर्वर सांसद गौरव गोगोई, मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद सुखदेव भगत प्रदेश कांग्रेस के दोनो सह प्रभारी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय, तेलंगाना के डिप्टी सीएम विक्रमार्क भट्टी मल्लू मौजूद है.
बैठक में कांग्रेस संगठन महासचिव ने प्रदेश कांग्रेस को कम से कम 25 सीट जीतने का लक्ष्य दिया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि गठबंधन को मज्बोत करने के लिए मजबूती से कांग्रेस नेता लग जाए. बैठक के दौरान बंद कमरे में केसी वेणुगोपाल के कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बात की. कांग्रेस नातों ने केसी वेणुगोपाल के सामने अपनी नाराजगी जताई. यह नाराजगी जताने वाले नेता कई सीटों से दावेदार थे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि कैसे वह मजबूती से चुनाव लड़ कर जीतने का लक्ष्य तय करेंगे. नेताओं के नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्लेटफार्म में नेताओं ने अपनी भावना रखी है. नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने आगे बताया की कांग्रेस के स्टार प्रचारक 4 से 18 नवंबर तक झारखंड आएंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को बहुत महत्वपूर्ण टास्क मिला है. इसे पूरा कर के फिर से सरकार बनानी है.
यह भी पढ़े: कांके में BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन