झारखंडPosted at: नवम्बर 01, 2024 चैनपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर में मां और एक वर्षीय बेटी की कुएं में गिरकर डूबने से हुई मौत
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क:– चैनपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में एक महिला बसंती देवी उम्र 23 वर्ष व उसकी एक वर्ष की छोटी बच्ची गौरी कुमारी की शुक्रवार को करीब 10 बजे कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी, एस आई अरुण सिंह दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गये और शव को कब्जा में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मौके पर मृतक महिला के पति सुरेन्द्र लोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित बैगा कुआं में पानी भरने गई थी. जिस दौरान बच्ची को कपड़ा से पीछे बंधी हुई थी और इसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से कुआं में जा गिरी. जिसके बाद सूचना पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक मां-बच्ची दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.