अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह,धिरेनदर पाल पर कक्षा दो के छात्र से दो घंटे तक कमरे में बंद कर सिर-पैर दबवाने तथा गंदी-गंदी गालियां देने का मामला सामने आया हैं.पीड़ित छात्र के पिता अकरम अंसारी ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से शिकायत करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.वहीं इस घटना के बाद से शिक्षक के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में दोपहर में करीब 2.30 बजे छुट्टी के बाद सरकारी शिक्षक बबन सिंह तथा सहयोगी शिक्षक धीरेन्द्र पाल ने कक्षा दो के छात्र आलिशान कुमार को घर जाने से रोकते हुए एक कमरा में ले गए. जहां कमरा बंद कर उसे दो घंटे तक रखा और सर,पैर दबवाया. कहा किसी को नहीं बताना मिठाई खिलाएंगे. छात्र करीब दो घंटे तक अकेले और असहाय महसूस कर दोनों शिक्षकों का सर,पैर दबाया विद्यालय से छुट्टी के बाद जब छात्र आलिशान कुमार घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता अकरम अंसारी परेशान हो कर खोजबीन शुरू करने लगे.
विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप पाल से पूछताछ किया तो पता चला कि छात्र विद्यालय में हैं. खोजते हुए छात्र की मां विद्यालय पहुंची तो वह अपने बेटे को घर ले आती हैं. आलिशान कुमार ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. लेकिन तब तक विद्यालय बंद हो चुका था. अकरम अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी से घटना की जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की और उसने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी दो बार घटित हुआ है. चौथी कक्षा के छात्र शाहिल कुमार, शौमी अख्तर ने बताया कि सोमवार को शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने आलिशान कुमार से बंद कमरे में सिर,पैर दबवाया था तथा गन्दी-गन्दी गालियां दे रहे थे. हमलोग खिड़की से झांक कर देखें थे.
प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी ने बताया बबन सिंह का आचरण ठीक नहीं है. विभाग को लिखित मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कारवाई नहीं किया जा रहा है, घटना छात्र के पिता के द्वारा बताया गया है.विभाग को लिखित शिकायत करेंगे. शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने कहा हम दोनों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है, लेकिन अब मामला जैसे गढ़वा डीसी के संज्ञान में आई वैसे गढ़वा डीसी ने जाँच का आदेश दिया और जाँच के क्रम में घटना सही पाया गया. जिसके बाद गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने आरोपी शिक्षक सहित तीन दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक धीरेन्द्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. वहीं सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआँव के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इस अवधि में बबन सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी के विरूद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी स्तर पर अनियमितता संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन द्वारा नरमी नहीं बर्ती जायेंगी तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
