Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:00 Hrs(IST)
  • अनियंत्रित ट्रक ने घर में सो रहे एक दंपति को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, बेकाबू होकर ट्रक भी पलटी, परिजनों में कोहराम
  • बरेहपुरा में देर रात लगी भीषण आग, दमकल टीम ने पाया काबू
  • पलामू: हेमजा गांव के तीन घर में लगी आग, मवेशी झुलस कर मरे
  • गोपालगंज में बेलगाम अपराधियों ने चावल के बड़े व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या
  • शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, युवक को लगी गोली
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत; आज ओलावृष्टि के आसार
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा में शिक्षक ने विद्यालय में छात्र से दबवाया पैर, डीसी ने कार्यमुक्त का दिया आदेश

गढ़वा में शिक्षक ने विद्यालय में छात्र से दबवाया पैर, डीसी ने कार्यमुक्त का दिया आदेश

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह,धिरेनदर पाल पर कक्षा दो के छात्र से दो घंटे तक कमरे में बंद कर सिर-पैर दबवाने तथा गंदी-गंदी गालियां देने का मामला सामने आया हैं.पीड़ित छात्र के पिता अकरम अंसारी ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से शिकायत करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.वहीं इस घटना के बाद से शिक्षक के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में दोपहर में करीब 2.30 बजे छुट्टी के बाद सरकारी शिक्षक बबन सिंह तथा सहयोगी शिक्षक धीरेन्द्र पाल ने कक्षा दो के छात्र आलिशान कुमार को घर जाने से रोकते हुए एक कमरा में ले गए. जहां कमरा बंद कर उसे दो घंटे तक रखा और सर,पैर दबवाया. कहा किसी को नहीं बताना मिठाई खिलाएंगे. छात्र करीब दो घंटे तक अकेले और असहाय महसूस कर दोनों शिक्षकों का सर,पैर दबाया विद्यालय से छुट्टी के बाद जब छात्र आलिशान कुमार घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता अकरम अंसारी परेशान हो कर खोजबीन शुरू करने लगे.

 

विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप पाल से पूछताछ किया तो पता चला कि छात्र विद्यालय में हैं. खोजते हुए छात्र की मां विद्यालय पहुंची तो वह अपने बेटे को घर ले आती हैं. आलिशान कुमार ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. लेकिन तब तक विद्यालय बंद हो चुका था. अकरम अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी से घटना की जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की और उसने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी दो बार घटित हुआ है. चौथी कक्षा के छात्र शाहिल कुमार, शौमी अख्तर ने बताया कि सोमवार को शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने आलिशान कुमार से बंद कमरे में सिर,पैर दबवाया था तथा गन्दी-गन्दी गालियां दे रहे थे. हमलोग खिड़की से झांक कर देखें थे.

 

प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी ने बताया बबन सिंह का आचरण ठीक नहीं है. विभाग को लिखित मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कारवाई नहीं किया जा रहा है, घटना छात्र के पिता के द्वारा बताया गया है.विभाग को लिखित शिकायत करेंगे. शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने कहा हम दोनों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है, लेकिन अब मामला जैसे गढ़वा डीसी के संज्ञान में आई वैसे गढ़वा डीसी ने जाँच का आदेश दिया और जाँच के क्रम में घटना सही पाया गया. जिसके बाद गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने आरोपी शिक्षक सहित तीन दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक धीरेन्द्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. वहीं सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआँव के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इस अवधि में बबन सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी के विरूद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी स्तर पर अनियमितता संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन द्वारा नरमी नहीं बर्ती जायेंगी तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

 


 

अधिक खबरें
Coffee with SDM: गढ़वा एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कॉफी पर किया संवाद
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:40 PM

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" में अनुमंडल क्षेत्र की पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित 'कॉफी विद एसडीएम' में पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. उनके आमंत्रण पर गढ़वा सदर, डंडा, मझिआंव, मेराल आदि प्रखंडों के प्रमुख,उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया आदि ने इस संवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाई. इस 1 घंटे के अनौपचारिक संवाद में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को सुना गया, साथ ही उनसे सकारात्मक सुझाव भी लिये गये.

रोजगार सेवक को रिश्वत के साथ ACB ने पकड़ा रंगे हाथ
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 2:52 PM

गढ़वा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सदर प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक ने एक योजना से जुड़ी फाइल पास करने के एवज में लाभुक से रिश्वत की मांग की थी.

गढ़वा में तेज रफ़्तार का कहर,  कमांडर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 4:06 PM

गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के पंडा नदी पुल पर कमांडर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया की मुकुंदपुर पंचायत के मायर निवासी 45 वर्षीय प्रेमसागर सिंह एवं 19 वर्षीय संजीव सिंह केतार से बाइक से अपने घर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा में आ रहे अज्ञात कमांडर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह भागने में सफल रहा. केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और थाने ले आई.

मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर गढ़वा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल विरोध मार्च
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 7:19 PM

गढ़वा में भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के बयान को लेकर गढ़वा के चिनियां रोड नहर चौक से नए समाहरणालय गढ़वा तक पार्टी का झंडा एवं हाथ में तख्ती लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. कार्यक्रम के दौरान मंत्री हफीजुल हसन को बर्खास्त करो... बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.. हेमंत सरकार हाय हाय. आदि अनेकों नारे लगाए. कुछ दिन पहले मंत्री हफीजुल हसन ने कहा था कि मेरे लिए शरीयत पहले है बाद में संविधान हैं. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरे प्रदेश में आक्रोश मार्च किया. इस दौरान गढ़वा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च किया एवं राज्यपाल के नाम उपायुक्त गढ़वा को मांग पत्र सौंपा. जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को संविधान विरोधी बयान देने पर सरकार से बर्खास्त करने का मांग किया है.

गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में NCORD कमेटी की हुई बैठक
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 7:09 PM

गढ़वा समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में NCORD NARCOTICS CO-ORDINATION कमिटी से संबंधित बैठक किया गया.