प्रिंस यादव/न्यूज11 भारत
गोड्डा /डेस्क: जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र से एक अजीबो गरीबों मामला सामने आया है. ताजा मामला चंदा पंचायत अंतर्गत सन्होली गांव निवासी बच्चन यादव के यहां का बताया जारहा है. गाय ने हनुमान रूपरेखा वाली त्रिनेत्र बछड़ा का जन्म दिया. जहां देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वही इस खबर को सुनते ही क्षेत्र के हजारों लोगों के द्वारा हनुमान रूपी व त्रिनेत्र वाली बछड़ा को देखने की भीड़ जुट गई. वही गाय मालिक बेचन यादव ने बताया कि दो दिन पुर्व रात लगभग 9:30 बजे मेरे गाय के द्वारा हनुमान रूपी व त्रिनेत्र बछड़ा का जन्म दिया गया। जहां बछड़ा का जन्म होते ही बछड़ा के द्वारा हनुमान के तरह हरकत किया जाने लगा. वही जब बछड़ा को पूरी तरह से हम लोगों के द्वारा साफ सुथरा किया गया तो देखा गया कि हनुमान के शक्ल व त्रिनेत्र वाला बछड़ा को गाय ने जन्म दिया है.
बछड़ा मात्र 10 से या 11 मिनट तक ही जिंदा रह पाया. इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद क्षेत्र के हजारों लोगों के द्वारा मेरे घर पर इन प्रकृति के विकृति को देखने हेतु भिड़ जुड़ गई. वही बताया कि इन बछड़ा को मैं अपने निजी जमीन में हिंदू रीति रिवाज के साथ दफनाउंगा और वहां मंदिर का निर्माण करवाऊंगा. इधर बच्चन यादव के घर परिवार के द्वारा त्रिनेत्र व हनुमान रूपी बछड़ा का विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जा रही थी। इधर इस सूचना को पाकर क्षेत्र में लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना रहा है.