बिहारPosted at: अप्रैल 27, 2025 मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होअर पलटी, युवक गंभीर रूप से धायल

कुमार गौरव/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरहर से खिरहर जाने वाली मुख्य सरक में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी. हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना खिरहर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहूंच कर घायल युवक को उठा कर इलाज के लिए जिरौल स्थित एक निजी क्लिकनिक में भर्ती कराया. जहां घायल बाइक चालक का इलाज जारी है. जहां घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल युवक की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव का विलाश महतो का 28 वर्षीय पुत्र शंकर महतो व संजय पासवान के रूप मे बताया जा रहा है.
युवक बाइक से अपने घर हिसार से कुछ काम से खिरहर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक पर नियंत्रण नही रहने के कारण बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटना का शिकार हो गई और बाइक सबा युवक वही गिर कर गंभीर रूप से धायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी. जिसके बाद युवक को जिरौल के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.