कुमार गौरव/न्यूज 11 भारत
मधुबनी /डेस्क: मधुबनी में एक साले ने अपने जीजा की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हालांकि साले को ग्रामीणों ने पाकर कर किया शहरघाट थाना के हवाले कर दिया, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि कल शाम में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अग्रूपट्टी गांव निवासी बउआ यादव घर से बुलाकर ले गया और चोरौत बलसा गांव निवासी अपना साला नवीन यादव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
वहीं आज सुबह 6 बजे के आसपास बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया बिशनपुर गांव के धोबी घाट में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर मृतक के साले नवीन यादव को पकड़ कर साहरघाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. बेनीपट्टी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है कि आखिर साले ने किस बात को लेकर बहाने से जीजा को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी बताया जाता है साले ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर हत्या कर दिया है. इस हत्या के बाद बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया बिशनपुर धोबी घाट से लेकर मृतक के गांव सहारघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान और ससुराल तक सनसनी फैल गई है .
पुलिस ससुराल वालों को भी जांच पड़ताल के लिए थाने पर बुलाया है छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर साले ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जीजा की निर्मम हत्या क्यों कर दी . बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी मृतक के साढू नागेंद्र यादव और मृतक का चचेरा भाई अशोक यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी देवी व चार बच्चों के चीत्कार से गांव में मातम पसरा है .