Friday, Oct 18 2024 | Time 10:55 Hrs(IST)
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • रांची से नवीन जायसवाल चुनाव लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें BJP के संभावित प्रत्याशियों के नाम
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड


रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन

रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन

न्यूज11 भारत


रांची: गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.  बता दें इसके नुरंत बाद कांग्रेस नेता को जमानत भी दे दी गई थी और साथ ही सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने के लिए उनकी सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित भी कर दिया गया था.

 

लेकिन इस मामले के बाद कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रदीप यादव इरफान अंसारी समेत सभी सत्ता पक्ष के नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं दिल्ली में भी इस मामले को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है. बता दें  राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है. अपने गुस्से का इजहार उन्होने ट्वीटर पर किया है. 


अपने ट्वीट में रेणुका ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी पर मानहानि का केस करेंगी. उन्होंने पीएम को उस समय की याद दिलाई जब उन्होंने पीएम ने संसद में चर्चा के दौरान उन्हें 'रामायण की एक पात्र' के रूप में संदर्भित किया था. मालूम हो कि कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने यह ट्वीट उस फैसले के खिलाफ किया है जब कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 में उनकी 'मोदी उपनाम' टिप्पणी को मानहानि का दोषी मान कर उन्हे दो साल की सजा सुनाई है. वहीं चौधरी ने पांच साल पुरानी संसद की कार्यवाही से एक छोटी सी क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि इस वर्गहीन अहंकारी ने मुझे सदन के पटल पर शूर्पणखा के रूप में संदर्भित किया.

 



 

मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी. देखते हैं कि अब अदालतें कितनी तेजी से कार्रवाई करती हैं. बता दें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में राज्यसभा में अपने भाषण के बीच में रेणुका चौधरी की हंसी पर टिप्पणी की थी. मालूम हो कि कांग्रेस नेता की तेज अट्‌टहास से तत्कालीन उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के वेंकैया नायडू नाराज हो गये थे. इसी समय पीएम मोदी ने उन्हे कोई नाराजगी दिखाने से रोकते हुए कहा था कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए महोदय. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाके मिला है.

 

इसी मामले को उठाते हुए कांग्रेस की तेजा रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर भारत के पीएम मोदी पर मान हानि करने की बात कही है. वहीं रेणुका चौधरी के इस ट्वीट पर  पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हां, रेणुका जी आप उनके खिलाफ तुरंत आज ही मानहानि का मुकदमा दायर करें. आपने बहुत देर तक प्रतीक्षा की है. इधर दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने को लेकर पार्टी ने आने वाले दिनों में सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.


बता दें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, इस बैठक के बाद सभी सांसद विजय चौक तक मार्च करेंगे. जानकारी हो कि इस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की योजना बनाने के लिए शुक्रवार शाम को सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को एक बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है. वहीं खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय भी मांगा है.

 

बता दें कि खड़गे के आवास पर आयोजित कांग्रेस सांसदों और संचालन समिति के सदस्यों की बैठक में ये सभी निर्णय लिए गए. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, 'यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि राजनीतिक भी है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल विपक्षी नेताओं को डराना चाहता है.'
अधिक खबरें
असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 10:21 AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचे. वो रांची एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए है. बता दें कि आज NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में हिमंता बिस्वा सरमा शामिल होंगे. NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. आज संयुक्त प्रेस वार्ता में घोषणा इसकी घोषणा की जाएगी.

AJSU के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:36 AM

आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. उमाकांत रजक ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को इस्तीफा से संबंधित पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, उमाकांत रजक अब JMM में शामिल होंगे. वो चंदनकियारी से झामुमो के उम्मीदवार हो सकते है.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:23 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए राची समेत 43 विधानसभा सीटों के लिए आज से पर्चा भरा जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दो

तेनुघाट में नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

बेरमो/डेस्क: तेनुघाट बस स्टैंड के पास नाई समाज की बैठक का आयोजन कमल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को सैलून बंद रखने की परंपरा पहले की तरह जारी रहेगी.

झारखंड चैंबर का शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में भेंट की और विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.